By VIMLESH KUMAR 
PUBLISHED November 20, 2023

LIVE HINDUSTAN
Trending

IRS अधिकारी पूर्वी नंदा की खूबसूरती देखिए, 10 PHOTOS

Pic Credit: Pexels

IRS अधिकारी पूर्वी नंदा मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं।

पूर्वी नंदा 

Insta: purvi.nanda.vijay_irs

उन्होंने साल 2020 की यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में ऑल इंडिया 244वीं रैंक हासिल की थी।

यूपीएससी रैंक 

Insta: purvi.nanda.vijay_irs

जिसके बाद उन्हें इंडियन रेवेन्यू सर्विस के लिए चयनित किया गया।

आईआरएस अधिकारी 

Insta: purvi.nanda.vijay_irs

फिलहाल, पूर्वी नंदा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

पोस्टिंग 

Insta: purvi.nanda.vijay_irs

यूपीएससी क्लियर करने से पहले पूर्वी ने साल 2019 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री हासिल की थी।

LLB

Insta: purvi.nanda.vijay_irs

वे वकालत भी करने लगी थीं, तभी उनकी दिलचस्पी सिविल सर्विस की ओर बढ़ी। 

सिविल सर्विस में दिलचस्पी 

Insta: purvi.nanda.vijay_irs

एक बार यूपीएससी क्लियर करने का मन बनाने के बाद पूर्वी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

मेहनत 

Insta: purvi.nanda.vijay_irs

वे पूरी एकाग्रता के साथ तैयारी में जुट गईं और महज एक साल की तैयारी में ही सफलता हासिल कर ली।

एक साल में क्रैक किया यूपीएससी 

Insta: purvi.nanda.vijay_irs

पूर्वी ने यूपीएससी की तैयारी के लिए खुद से नोट्स तैयार किए और सही रणनीति से पढ़ाई की। उन्होंने कोचिंग का सहारा नहीं लिया।

नहीं लिया कोचिंग का सहारा 

Insta: purvi.nanda.vijay_irs

ये कोई मॉडल नहीं, बल्कि यूपी पुलिस में DSP हैं!

Click Here
457678261031170