By VIMLESH KUMAR 
PUBLISHED November 19, 2023

LIVE HINDUSTAN
Trending

IAS अंजलि गर्ग की खूबसूरती की गवाही देती 10 तस्वीरें

Pic Credit: Pexels

अंजलि गर्ग ने साल 2022 की यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में ऑल इंडिया 79वीं रैंक हासिल की।

अंजलि गर्ग

Insta: dranjali_ias

आईएएस बनने से पहले अंजलि दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रही थीं।

पहले थीं डॉक्टर

Insta: dranjali_ias

डॉक्टर के तौर पर सेवा देते हुए अंजलि को महसूस हुआ कि देश के कई हिस्सों में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं नही हैं।

मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव

Insta: dranjali_ias

इस स्थिति को बदलने के लिए उन्होंने अधिकारी बनने का निश्चय किया और स्टेट पीसीएस और यूपीएससी की परीक्षा दी।

बदलाव के लिए दिया यूपीएससी

Insta: dranjali_ias

अंजलि ने हरियाणा पीसीएस में 5वीं रैंक हासिल की और ट्रेनिंग के लिए चली गईं, तभी उन्हें यूपीएससी में भी सफलता मिल गई।

दोनों में सफलता

Insta: dranjali_ias

फिलहाल, अंजलि लबासना में भारतीय प्रशासनिक सेवा की ट्रेनिंग ले रही हैं। अंजलि का सपना है कि वे भारत की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार लाएं।

लबासना में कर रही हैं प्रशिक्षण

Insta: dranjali_ias

अंजलि ने अपनी शुरुआती पढ़ाई करने के बाद एमबीबीएस किया और डॉक्टर बनीं। वे बचपन से पढ़ाई में तेज थीं।

पढ़ाई-लिखाई

Insta: dranjali_ias

बता दें कि अंजलि प्रतिभा की धनी होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी हैं।

खूबसूरत

Insta: dranjali_ias

अंजलि अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव

Insta: dranjali_ias

किस देश के पास है सबसे तेज इंटरनेट?

Click Here
457678261031170