By Shubhangi Gupta
PUBLISHED Jan 08, 2025

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

अरबाज और शूरा खान की 10 खूबसूरत तस्वीरें

मशहूर अभिनेता और निर्माता अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा का रिश्ता बॉलीवुड में काफी चर्चित है।

अरबाज और शूरा

Instagram: sshurakhan

कोई फैमिली इवेंट हो या फिर वेकेशन, अरबाज और शूरा अक्सर साथ नजर आते हैं और लाइमलाइट चुरा ले जाते हैं।

लव बर्ड्स

Instagram: sshurakhan

दोनों के बीच उम्र का काफी अंतर है लेकिन इनकी जोड़ी लाजवाब है और साथ में परफेक्ट कपल गोल्स भी देते हैं।

कपल गोल्स

Instagram: sshurakhan

अरबाज और शूरा ने दिसंबर 2023 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी जिसमें इनके घरवाले और खास दोस्त ही शामिल हुए थे।

शादी

Instagram: sshurakhan

शादी से पहले इन्होंने अपने रिश्ते को सबसे छिपाकर रखा था और फिर शादी की खबर से सभी को हैरान कर दिया था।

रखा सीक्रेट...

Instagram: sshurakhan

उम्र के फासले को लेकर अरबाज अक्सर कहते भी हैं कि रिश्ते की सफलता में उम्र इकलौता फैक्टर नहीं होता है।

रिश्ते में समझ

 प्यार, सम्मान और एक-दूसरे के प्रति समर्पण रिश्ते का आधार हैं और हमारे बीच उम्र का अंतर कोई बाधा नहीं है।

प्यार-सम्मान

Instagram: sshurakhan

यह कहना गलत नहीं होगा कि अरबाज और शूरा ने यह साबित किया है कि सच्चा प्यार उम्र और सीमाओं से परे होता है।

लवली कपल

Instagram: sshurakhan

अरबाज और शूरा की जोड़ी स्टाइल के मामले में भी काफी आगे है। दोनों अक्सर कपल फैशन गोल्स देते नजर आते हैं।

स्टाइलिश

Instagram: sshurakhan

बॉलीवुड के ये डायरेक्टर्स हैं बेहतरीन एक्टर्स, ऑन कैमरा भी दिखा चुके हैं कमाल

Click Here