चक्रवात का असर, एमपी समेत इन 13 राज्यों में मूसलाधार बारिश और आंधी का अलर्ट
Heavy Rain Alert: अरब सागर से उठ रही यह मौसमी हलचल आने वाले दिनों में कई राज्यों के लिए भीषण बारिश का संकेत दे रही है। मौसम विभाग ने एमपी समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है।

Heavy Rain Alert: दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई उत्तर भारतीय राज्यों में गर्मी से बुरा हाल है। इस बीच मौसम विभाग ने दक्षिण और उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अरब सागर के ऊपर एक नया मौसमी सिस्टम सक्रिय हो रहा है। अगले कुछ दिनों में कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में 20 मई से 23 मई के बीच तेज बारिश, गरज-चमक और आंधी की संभावना जताई है।
अरब सागर के मध्य-पूर्वी हिस्से में 21 मई के आसपास कर्नाटक तट से सटे इलाके में ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बनने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, इसके असर से 22 मई को एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की उम्मीद है, जो बाद में और अधिक तेज़ हो सकता है।
इन राज्यों में मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात के कारण मौसम के नए सिस्टम से दक्षिण भारतीय राज्यों में बारिश की संभावना है। बेंगलुरु में 22 मई तक बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है। यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है। केरल राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 24 मई तक भारी बारिश, तेज़ हवाएं और गरज-चमक का सिलसिला जारी रह सकता है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 20 मई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 20 मई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
इसके अलावा उत्तर-पूर्वी राज्यों में अरुणाचल प्रदेश में 18 से 20 मई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। असम और मेघालय में 18 से 24 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। त्रिपुरा और नागालैंड में 18 मई को भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में भी तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है। गुजरात में प्री-मानसून की बौछारें 23 मई तक जारी रहेंगी और इस बार मानसून 15 जून से पहले पहुंच सकता है। अरब सागर से उठ रही यह मौसमी हलचल के कारण आईएमडी ने समुद्र तट के नजदीक रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।