जाती हुई सर्दी फिर लौटेगी? इन राज्यों में होने वाली है बारिश; क्या है यूपी का हाल
- आईएमडी की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 14 फरवरी तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

उत्तर भारत का मौसम इन दिनों तेजी से बदल रहा है। एक तरफ पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड का कहर बढ़ गया है, वहीं मैदानी इलाकों में अचानक गर्मी बढ़ने लगी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते तापमान माइनस में चला गया है, जबकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में दिन के वक्त तेज धूप निकलने से गर्मी महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 14 फरवरी तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम करवट ले रहा है। बुधवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा ज्यादा है। हालांकि, दिन में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं के चलते हल्की सर्दी महसूस की जा रही है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी सुबह और रात के समय हल्की ठंड बनी हुई है, जबकि दिन में गर्मी बढ़ रही है।
उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी गर्मी का असर दिखने लगा है। यूपी के कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे दोपहर के वक्त गर्मी का एहसास हो रहा है। हालांकि, सुबह और रात में हल्की ठंड बरकरार है। लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर में घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जबकि हरियाणा और पंजाब में भी तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। स्काईमेट वेदर के अनुसार, फरवरी के अंत तक इन राज्यों में मार्च जैसी गर्मी महसूस की जा सकती है।
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी मौसम बदल रहा है। राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नागौर, बीकानेर, उदयपुर और अलवर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी जारी है, जिससे कई इलाकों में शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 15 फरवरी तक इन पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी रहेगी, जिसके बाद मौसम में थोड़ा सुधार आ सकता है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।