IMD Weather Rainfall Updates: पूरे देश में मॉनसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मुंबई और उसके आसपास के ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में मॉनसून की भारी बारिश का दौर जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 16 जुलाई तक मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट (अत्यधिक भारी बारिश) जारी किया है। मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पांच दिनों के पूर्वानुमान में शनिवार और रविवार को पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश की संभावना
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, 16 जुलाई तक कोंकण और गोवा में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। 14-15 जुलाई को तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान
पश्चिम, मध्य और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक, गुजरात राज्य, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश के आसार हैं। तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, मराठवाड़ा, रायलसीमा में भी वर्षा की संभावना है।
देश के अन्य हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम
अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी मॉनसून की सक्रियता बनी रहेगी। इन क्षेत्रों में छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा होने की संभावना है।