Hindi News मौसमUttarakhand Weather Forecast: बारिश होगी या मिलेगी राहत, उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट
Uttarakhand Weather Forecast: बारिश होगी या मिलेगी राहत, उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट
Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में एक अक्तूबर तक मौसम साफ रहेगा। मानसून की वापसी के बीच फिलहाल कहीं बारिश के आसार नहीं हैं। राज्य में कहीं भी बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।

Himanshu Kumar Lallदेहरादून, हिन्दुस्तानThu, 28 Sep 2023 10:50 AM
ऐप पर पढ़ें
Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में एक अक्तूबर तक मौसम साफ रहेगा। मानसून की वापसी के बीच फिलहाल कहीं बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले कुछ दिन राज्य में कहीं भी बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।
एक अक्तूबर को जरूर पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। इधर, देहरादून में दिन और रात के तामपान में भी अंतर बढ़ने लगा है। दून में दिन का तापमान 33.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया। दून के आसमान में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है।
