Rain Alert: हो जाएं सावधान! यूपी-दिल्ली समेत इन राज्यों में अगले दो घंटे में होगी भारी बारिश
Rain Alert: IMD ने बताया है कि हरियाणा, यूपी, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। आंधी तूफान व बिजली कड़कने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
Rain Alert: उत्तर प्रदेश समेत देशभर के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार शाम को अगले दो घंटे के लिए कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, आंधी तूफान व बिजली कड़कने का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शाम सवा छह बजे बताया कि हरियाणा, यूपी, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सिवानी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल में, यूपी के नजीबाबाद, कांधला, बिजनौर, चांदपुर, बड़ौत, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, रामपुर, पिलखुआ, हापुड़, स्याना, जहांगीराबाद, अनूपशहर, नरौरा, सहसवान, अतरौली, बदायूं, नंदगांव, बरसाना, मथुरा, जलेसर, एटा, सादाबाद, टूंडला, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद में भारी बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, राजस्थान के भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपूतली, नगर, डीग, भरतपुर और उत्तरी दिल्ली व मध्य-दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा, मौसम विभाग ने बताया है कि नई दिल्ली, साउथ दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर (नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) में भी अगले दो घंटों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, हरियाणा के कुरूक्षेत्र, करनाल, लोहारू, यूपी के सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, सिकन्दराबाद, बुलन्दशहर, खुर्जा, गभाना, जट्टारी, खैर, अलीगढ, कासगंज, इगलास, सिकन्दरा राव, हाथरस, और राजस्थान के पिलानी, झुंझुनू, विराटनगर, राजगढ़, महावा, महंदीपुर बालाजी, धौलपुर में भी अगले दो घंटे के भीतर तेज बारिश होने वाली है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।