Rain Alert: यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश, अगले तीन दिनों के लिए चेतावनी जारी
Rain Alert: दिल्ली, यूपी, हरियाणा जैसे राज्यों में भी तेज बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले तीन से चार दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Rain Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार को भारी बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर में भारी बरसात के बाद कई निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया तो शाम के समय ट्रैफिक जाम से भी लोगों को दो-चार होना पड़ा। दिल्ली से सटे हुए नोएडा, गाजियाबाद में भी तेज बरसात रिकॉर्ड की गई। वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार दोपहर हुई भारी बारिश से विधानभवन परिसर तक में पानी भर गया। इसके अलावा, लखनऊ नगर निगम और महापौर का भी आवास में भी पानी घुस गया। इसके अलावा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भी जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी तेज बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले तीन से चार दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यूपी में कई इलाकों में भारी बारिश,पानी-पानी हुआ लखनऊ
राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को भारी वर्षा से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। लखनऊ में आज दोपहर हुयी तेज बारिश से जनजीवन आंशिक रुप से प्रभावित हुआ। करीब 40 मिनट की तेज बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी जबकि निचले इलाकों में स्थित मकानो में बरसात का पानी प्रवेश कर गया। बारिश के चलते विधानसभा के भूतल में पानी घुस गया वहीं लालबाग स्थित नगर निगम के कार्यालय में बरसाती पानी प्रवेश करने से कर्मचारी कामकाज छोड़ कर ऊपरी मंजिल में चले गये। पार्क रोड स्थित विधायक निवास कालोनी में बरसात का पानी घुस गया। मुख्यमंत्री आवास के पास पार्क रोड में सड़क टापू में तब्दील में हो गयी। अमीनाबाद बाजार में दुकानो में पानी प्रवेश करने से दुकानदारों परेशान दिखे।
अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
देशभर के कई इलाकों में मॉनसून एक्टिव है। अगले तीन से चार दिनों तक के लिए मौसम विभाग ने कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले तीन से चार दिनों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा, कई जगह बिजली कड़कने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग अगले पांच दिनों में पश्चिमी तट पर अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश या अतिवृष्टि होने का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार तीन अगस्त तक मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, गुजरात और आज तटीय कर्नाटक और मिजोरम में अलग-अलग स्थानों पर अतिवृष्टि होने के आसार जताये हैं। विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में कर्नाटक, केरल, गुजरात, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि 31 जुलाई से तीन अगस्त तक विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, केरल और माहे, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, असम, मेघालय और मणिपुर में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।
तेलंगाना में गुरुवार को भारी बारिश के आसार
तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, नर्मिल, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम, मेडक, कामारेड्डी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक, तीन और पांच अगस्त को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ आंधी आने के आसार हैं। तेलंगाना में कुछ स्थानों पर अगले तीन दिनों के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली सतत सतही हवाएं चलने के आसार हैं। राज्य में कई स्थानों पर अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया है। दक्षिण पश्चिम मॉनसून तेलंगाना में सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कामारेड्डी, कुमारम भीम और मुलुगु जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई। तेलंगाना के कई जगहों पर इसी अवधि के दौरान बारिश हुई।
यूपी के कई जिलों के लिए जारी किया गया था अलर्ट
मौसम विभाग ने पहले ही बांदा, चित्रकूट, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की थी। विभाग के अनुसार वर्षा का यह क्रम गुरुवार को भी जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य इलाकों में तेज बारिश और ब्रजपात की संभावना जतायी गयी है। बारिश होने से हालांकि लोगों को उमस भरी चिपचिपी गर्मी से फौरी राहत मिली और तापमान में भी कमी दर्ज की गयी। बारिश होने से कई इलाकों में बत्ती गुल कर दी गयी जबकि कई क्षेत्रों में लोकल फाल्ट को ठीक करने में बिजलीकर्मी व्यस्त दिखे।
(एजेसियों के इनपुट सहित)
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।