Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD Rainfall Alert Weather Update 17 April Weather Report Good News Delhi NCR Rain Uttarakhand UP Rajasthan MP Bihar Weather Report Heatwave Alert Weather today in Hindi Aaj ka mausam mausam ki jankari Temp today in Hindi

IMD Rainfall Alert: भीषण गर्मी के बीच आ गई गुड न्यूज, दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश; जानें तारीख

IMD Rainfall Alert, Delhi Rains, Weather Update 17 April: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कल से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। कल से अगले चार दिनों तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 April 2023 06:27 PM
share Share
Follow Us on
IMD Rainfall Alert: भीषण गर्मी के बीच आ गई गुड न्यूज, दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश; जानें तारीख

IMD Rainfall Alert, Weather Update 17 April: उत्तर भारत से लेकर दक्षिण तक भीषण गर्मी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल आदि जैसे राज्यों में कुछ ही दिनों में तापमान 40 डिग्री या फिर उसके ऊपर पहुंच गया है। गर्मी का कहर बढ़ने की वजह से लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर इससे राहत कब मिलेगी। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए राहतभरी जानकारी दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 17 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच बारिश व आंधी-तूफान की दस्तक होने जा रही है। इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों की बात करें तो यहां 18 और 19 अप्रैल को बारिश व आंधी तूफान आएगा।

इन राज्यों में होने जा रही झमाझम बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। कल से अगले चार दिनों तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा सकती है।   मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी तूफान की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में 18 से 20 अप्रैल के बीच बारिश व आंधी तूफान की स्थिति रहेगी। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान में 18 अप्रैल को भारी बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 अप्रैल को और उत्तराखंड में 19 अप्रैल को भारी बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड में ओलावृष्टि की भी आशंका बनी हुई है। महाराष्ट्र में कुछ इलाकों में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, मध्य महाराष्ट्र में आज ओले गिरेंगे।

कई राज्यों में हीटवेव का भी अलर्ट
IMD के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों तक दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ेगा और फिर दो से चार डिग्री कम होगा। पंजाब, हरियाणा में 17 अप्रैल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 18 अप्रैल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 18 और 19 अप्रैल को हीटवेव की स्थिति रहने वाली है। पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार में अगले चार दिनों तक हीटवेव पड़ेगी। सिक्किम और ओडिशा में अगले दो दिनों तक हीटवेव रहने वाली है। इसके अलावा, झारखंड में 18 और 19 अप्रैल को हीटवेव की स्थिति रहेगी। मध्य भारत की बात करें तो अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ जाएगा और फिर तीन डिग्री तक गिर सकता है। दक्षिण भारत के तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में अगले तीन दिनों तक हीटवेव की स्थिति रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें