IMD Rainfall Alert: अगले कई दिनों तक होगी बारिश, ओले भी पड़ेंगे; दिल्ली, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों के लिए चेतावनी जारी
IMD Rainfall Alert, 17 March Weather Forecast Update चार दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा भी कई जगह बारिश और ओले पड़ेंगे।

IMD Rainfall Alert, Weather Update, Delhi, UP Bihar Rains, 17 March Weather Forecast: देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। उत्तर से लेकर दक्षिण के राज्यों तक भारी बारिश व ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, गुजरात, तेलंगाना समेत ज्यादातर राज्यों में बारिश होने की वजह से मौसम सुहावना हो गया है। कई दिनों से पड़ रही गर्मी से भी काफी राहत मिल गई है। मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों तक बारिश, ओले, तेज हवाओं के चलने का अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी 17 मार्च से 20 मार्च तक बारिश होने वाली है।
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा में भारी बारिश देखी गई। वहीं, देशभर के ज्यादातर हिस्से में बारिश हुई। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, मेघालय, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी और उत्तर पूर्वी राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन देखा जा रहा है। इसके अलावा, उत्तरी पूर्वी अरेबियन सी से राजस्थान तक ट्रफ जा रहा है, जबकि एक और ट्रफ दक्षिणी राजस्थान से बांग्लादेश तक जा रहा है, जिसकी वजह से कई राज्यों में बारिश देखी जा रही है। वेदर फॉरकास्ट की बात करें तो अगले चार दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा, ओलावृष्टि भी देखने को मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 17 से 20 मार्च तक बारिश व ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अगले चार दिनों तक ओले पड़ने की चेतावनी जारी की गई है।
गुजरात, महाराष्ट्र से लेकर तमाम राज्यों में बारिश
IMD के अनुसार, 17-19 मार्च के बीच, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। विदर्भ, छत्तीसगढ़, में 17 और 18 मार्च को भारी ओलावृष्टि होगी। दक्षिण के राज्यों की बात करें तो अगले तीन दिनों तक 17 से 19 मार्च तक अनेक जगहों पर बारिश देखने को मिलेगी। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक में आज ओलावृष्टि भी होगी। भारी बारिश की बात करें तो तटीय आंध्र प्रदेश में अगले तीन दिनों तक, तेलंगाना में दो दिनों तक और रायलसीमा में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश होगी।
पांच दिनों तक होगी बारिश
पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत की बात करें तो अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश अनेक जगहों पर, तेज हवाएं, आंधी तूफान कुछ जगहों पर देखने को मिलती रहेगी। ओलावृष्टि की बात करें तो सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, झारखंड में अगले 24 घंटे में ओला पड़ेंगे। इसके अलावा, बिहारऔर ओडिशा में आज और कल ओलावृष्टि देखने को मिलेगी। भारी बारिश की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 19-20 मार्च को भारी बारिश होगी। त्रिपुरा में 20 मार्च को भारी बारिश होने जा रही है।