फोटो गैलरी

Hindi News मौसमअगले 2 घंटे में दिल्ली-यूपी और हरियाणा सहित इन इलाकों में होगी बारिश, गर्मी से मिल सकती है राहत

अगले 2 घंटे में दिल्ली-यूपी और हरियाणा सहित इन इलाकों में होगी बारिश, गर्मी से मिल सकती है राहत

Rainfall Alert: मौसम विज्ञान विभाग ने अपने ताजा अपडेट्स में इसकी जानकारी दी है। आईएमडी के अपडेट्स से पहले ही दिल्ली-एनसीआर के आसमामनों में बादल छा गए हैं। वहीं, ठंडी हवाएं चलने लगी हैं।

अगले 2 घंटे में दिल्ली-यूपी और हरियाणा सहित इन इलाकों में होगी बारिश, गर्मी से मिल सकती है राहत
Himanshu Jhaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली।Wed, 17 May 2023 08:36 AM
ऐप पर पढ़ें

IMD Rainfall Alert: दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास के इलाकों में लोगों को गर्मी और धूल के गुबार से राहत मिलने वाली है। मौसम विज्ञान विभाग ने अपने ताजा अपडेट्स में इसकी जानकारी दी है। आईएमडी के अपडेट्स से पहले ही दिल्ली-एनसीआर के आसमामनों में बादल छा गए हैं। वहीं, ठंडी हवाएं चलने लगी हैं।

मौसम विभाग ने कहा, ''अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद (यूपी) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें