कहां होगी भारी बारिश और कहां बूंदाबांदी, इस प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट; मौसम विभाग ने दे दी चेतावनी
IMD Rain Alert: देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का कहर है। इस बीच मौसम विभाग का एक और पूर्वानुमान सामने आया है। सोमवार को आईएमडी ने महाराष्ट्र में पुणे और सतारा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
IMD Rain Alert: देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का कहर है। इस बीच मौसम विभाग का एक और पूर्वानुमान सामने आया है। सोमवार को आईएमडी ने महाराष्ट्र में पुणे और सतारा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, मुंबई, ठाणे और आसपास के अन्य इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, केरल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और अन्य प्रदेशों के लिए भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम बिहार और उत्तरी-पश्चिमी झारखंड के जुड़ाव पर गहरे दबाव और दक्षिण पश्चिमी राजस्थान व पड़ोसी इलाकों में निम्न दबाव के चलते महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते कई जगहों पर जल-जमाव के हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि छह अगस्त को हल्की से मध्यम और सात अगस्त को यहां पर मध्य बारिश हो सकती है। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरा करने पहुंचे।
केरल के वायनाड में भारी लैंडस्लाइड के बाद मौसम राहत देने के मूड में नहीं है। आईएमडी के मुताबिक यहां पर भारी बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने केरल के छह जिलों, अलपुझा, एर्नाकुलम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में यलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में स्थानीय मौसम विभाग ने आठ अगस्त तक के लिए भारी बारिश और गरज-चमक की चेतावनी जारी की है। बता दें कि यह पहाड़ी प्रदेश भी लगातार बाढ़ और लैंडस्लाइड की चपेट में है। इसके चलते यहां पर जान-मान का काफी नुकसान हो चुका है।
अन्य प्रदेशों की बात करें तो इस हफ्ते दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, अधिकतम तापमान 35 और मिनिमम 26 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी पूरे हफ्ते बारिश की बात कही गई है। राजस्थान में छह अगस्त तक, उत्तराखंड में छह और सात अगस्त, जम्मू कश्मीर में सात अगस्त तक, हिमाचल प्रदेश में 10 अगस्त तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 अगस्त तक हल्की बारिश की चेतावनी है। वहीं, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के तटीय इलाकों में छह अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है।