Hindi Newsमौसम न्यूज़Rain Forecast Weather Update 31 August MP UP Uttarakhand Himachal Pradesh Delhi Ladakh Rain Continue Barish

MP समेत इन राज्यों में होने वाली है झमाझम बारिश, जानें उत्तर भारत के मौसम का भी हाल

  • Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, अगले पूरे हफ्ते जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। इसके अलावा एमपी में भी बारिश होने वाली है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 31 Aug 2024 03:40 PM
share Share

Weather Update, Rain Forecast: देशभर में इन दिनों तेज बारिश हो रही है। भले ही मॉनसून की वापसी में अब ज्यादा समय न बचा हुआ हो, लेकिन इस बार ज्यादातर राज्यों में जमकर बादल बरसे हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को बताया है कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश होने वाली है। इसके अलावा, यह भी कहा है कि उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों से सटे बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम में दबाव बना हुआ है और आज आधी रात के आसपास कलिंगपट्टनम के पास उत्तर आंध्र प्रदेश को पार करने की संभावना है। इसकी वजह से 31 तारीख को तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, 31 अगस्त और एक सितंबर को तेलंगाना और एक सितंबर को विदर्भ में भी बहुत भारी बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो असम, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल, माहे, तेलंगाना में बहुत से बहुत भारी बरसात हुई, जबकि पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी में भी भारी बरसात रिकॉर्ड की गई है।

MP समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

पश्चिमी और मध्य भारत की बात करें तो पश्चिमी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा में एक और दो सितंबर, विदर्भ में 31 अगस्त से दो सितंबर, छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त, गुजरात में दो से चार सितंबर को बहुत भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 31 अगस्त से चार सितंबर, विदर्भ, मराठवाड़ा में 31 अगस्त से तीन सितंबर, छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त, एक सितंबर और चार से छह सितंबर, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में एक से छह सितंबर, गुजरात में एक से पांच सितंबर के बीच भारी बारिश का अलर्ट है।

दक्षिण भारत के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रायलसीमा, इंटीरियर कर्नाटक में 31 अगस्त से दो सितंबर, तटीय कर्नाटक में 31 अगस्त और दो सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा, तटीय कर्नाटक के इलाकों में अगले सात दिनों तक, केरल, माहे में 31 अगस्त से चार सितंबर के बीच भारी बारिश होने वाली है।

उत्तर भारत के राज्यों का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पूरे हफ्ते जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। इसमें से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ में दो सितंबर, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, पंजाब में दो और तीन सितंबर, पश्चिमी राजस्थान में तीन और चार सितंबर को भारी बरसात होने जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें