पश्चिमी विक्षोभ बिगाड़ेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट; UP-राजस्थान में कैसा रहेगा हाल?
- पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में 4 और 5 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

उत्तर भारत से सर्दी अब विदा होने को है। जाती हुई सर्दी के बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तर भारत और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में 6 और 7 फरवरी को तेज बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान आ सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में 4 और 5 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। साथ ही, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश और बिजली चमकने की संभावना है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी 4 फरवरी को हल्की बारिश दर्ज की गई है।
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट
6 और 7 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तेज़ बारिश और तूफान आ सकता है। खासकर अरुणाचल प्रदेश में 7 फरवरी को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
कोहरे का कहर जारी
सुबह के वक्त उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में घना कोहरा छाया हुआ है। कई इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गई है। पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में भी कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है।
तापमान में गिरावट की संभावना
उत्तर और मध्य भारत में अगले 2-4 दिनों में तापमान 2-4 डिग्री तक गिर सकता है। पश्चिमी भारत में भी अगले 2 दिनों में तापमान में गिरावट के बाद हल्की बढ़ोतरी की संभावना है। पूर्वी भारत में तापमान स्थिर रहने की संभावना है, जबकि मध्य, पूर्व और दक्षिण भारत में दिन का तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री अधिक रहेगा।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।