Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD Rain Alert Weather Update 14 August UP Bihar Jharkhand Delhi NCR Himachal Pradesh Uttarakhand Heavy Rain Next 7 Days

Rain Alert: अगले 7 दिनों तक होगी बहुत भारी बारिश, UP समेत इन राज्यों के लिए चेतावनी

  • UP Rain, IMD Rain Alert: देशभर में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानें, बिहार, बंगाल, राजस्थान समेत अन्य राज्यों के मौसम का ताजा हाल...

Rain Alert: अगले 7 दिनों तक होगी बहुत भारी बारिश, UP समेत इन राज्यों के लिए चेतावनी
Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 02:04 PM
हमें फॉलो करें

UP Rain, IMD Rainfall Alert, Weather Update 14 August: उत्तर प्रदेश समेत पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में अगले सात दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, पूर्वी भारत के राज्यों में भी हफ्तेभर तक बहुत भारी बरसात होने वाली है। राजस्थान में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बरसात का अलर्ट है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने बताया है कि केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, साउथ इंटीरियर कर्नाटक, रायलसीमा में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

उत्तर पश्चिम भारत के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बरसात होगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में 14 और 15 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि 14-18 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 14-20 अगस्त, उत्तर प्रदेश में 14-20 अगस्त, पश्चिमी राजस्थान में 14-17 अगस्त को मूसलाधार बरसात होने वाली है।

पश्चिमी और मध्य भारत के राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा और गुजरात में हफ्तेभर तक बहुत भारी बारिश होगी। वहीं, पूर्वी भारत के राज्यों की बात करें तो ओडिशा में 15-17 अगस्त, अरुणाचल प्रदेश में 14 और 19 अगस्त, असम, मेघालय में 14, 15, 19 और 20 अगस्त, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 15 और 16 अगस्त, पश्चिम बंगाल में 14, 15 और 18 अगस्त, बिहार, झारखंड और नगालैंड में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण भारत के तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 14, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 16 और 17 अगस्त, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 14-18 अगस्त, केरल, माहे में 16-18 अगस्त, लक्षद्वीप में 15-18 अगस्त को भारी बारिश होने वाली है। वहीं, केरल, माहे, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 14 और 15 अगस्त को बहुत भारी बरसात होगी। इसके अलावा, लक्षद्वीप में 14 अगस्त को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें