Hindi Newsमौसम न्यूज़Heavy rain in UP-Rajasthan for the next 7 days imd weather updates 15 August weather condition in bihar uttarkhand

अगले 7 दिन भारी, यूपी-राजस्थान में खूब बरसेंगे बादल; आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल

  • आईएमडी के मुताबिक, गंगेटिक पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से पूर्व और मध्य भारत में अगले 3-4 दिनों में बारिश बढ़ेगी। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 01:02 PM
हमें फॉलो करें

पूरे देश में मॉनसून अपने चरम पर है। अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो यह स्थिति कुछ दिनों तक जस की तस बनी रहेगी। इसके अलावा गंगेटिक पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव क्षेत्र बनने की वजह से अगले 3-4 दिनों के दौरान पूर्व और मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है।

आईएमडी की मानें तो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, उत्तर प्रदेश और पूर्वी भारत में अगले 6-7 दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि राजस्थान में अगले 3 दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना है। वहीं केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में अगले 5 दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। साथ ही जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुज़फ्फराबाद, हरियाणा, पंजाब, सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, असम और मेघालय, केरल और महे, और अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है।

राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार इस दौरान दौसा, सीकर, नागौर और जोधपुर जिलों में कुछ स्थानों तथा जयपुर जिले में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश दर्ज की गई केन्द्र के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश जयपुर में 150 मिलीमीटर तथा पश्चिमी राजस्थान के सांजू, नागौर में 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में गुरुवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई जिससे पेड़ उखड़ गए और संपत्ति को नुकसान पहुंचा। मौसम विज्ञान केंद्र कहा कि बादल फटने से दर्दपोरा बांदीपोरा में खुंदरी नाले में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा। क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ के कारण अरिन क्षेत्र में एक नवनिर्मित सड़क और एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया।भारी बारिश के कारण क्षेत्र में बाढ़ आने के बाद अधिकारियों ने बांदीपोरा-गुरेज़ सड़क को भी वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के सेडो इलाके में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई और कई घरों में पानी घुस गया। हालांकि संपत्ति को बड़े नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।

 

ऐप पर पढ़ें