delhi up bihar heatwave prediction what says imd weather department कब तक प्रचंड रहेगी गर्मी; मौसम विभाग ने बताया NCR, यूपी और बिहार के लिए राहत वाला अनुमान, Weather Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमौसम न्यूज़delhi up bihar heatwave prediction what says imd weather department

कब तक प्रचंड रहेगी गर्मी; मौसम विभाग ने बताया NCR, यूपी और बिहार के लिए राहत वाला अनुमान

मई के तीसरे सप्ताह में ही अच्छी बारिश से मौसम कूल हो गया था, लेकिन अब मॉनसून आने में फिलहाल देर है और उससे पहले प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह के अंत तक भीषण गर्मी बनी रहेगी और लू भी चलेगी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 June 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
कब तक प्रचंड रहेगी गर्मी; मौसम विभाग ने बताया NCR, यूपी और बिहार के लिए राहत वाला अनुमान

दिल्ली-एनसीआर, यूपी समेत देश के कई राज्यों में अप्रैल और मई में गर्मी से बड़ी राहत थी। यही नहीं मई की कूलिंग ने तो इस बार दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेकिन अब जून में सारा सुकून छीन गया है और प्रचंड गर्मी पड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में लू जैसे हालात हैं। मई के तीसरे सप्ताह में ही अच्छी बारिश से मौसम कूल हो गया था, लेकिन अब मॉनसून आने में फिलहाल देर है और उससे पहले प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह के अंत तक भीषण गर्मी बनी रहेगी और लू भी चलेगी।

पश्चिमोत्तर और मध्य भारत में फिलहाल प्रचंड गर्मी बनी रहेगी, जबकि दक्षिण भारत में मॉनसून सक्रिय रहने की संभावना है। 12 से 15 जून के दौरान कर्नाटक में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा 13 से 15 जून के दौरान कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में लू की संभावना है। 13 से 15 जून के दौरान हिमाचल प्रदेश,हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है। इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है। हालांकि यह बारिश इतनी छिटपुट होगी कि इससे तापमान में कोई खास असर नहीं होगा।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत यानी यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में तापमान में गिरावट की संभावना कम ही है। इसका अर्थ हुआ कि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। यही नहीं बुधवार को लेकर तो अनुमान है कि तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि सप्ताहांत के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है। इसी तरह से अगले दो से तीन दिन यानी गुरुवार तक पूर्वी भारत के राज्यों में भी तापमान में गिरावट नहीं होगी। इसके बाद अगले कुछ दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी धीरे-धीरे आएगी।