Hindi Newsवायरल न्यूज़ You will be shocked to know the price of paan, people said it is very expensive

पान की कीमत जान दंग रह जाएंगे आप, लोग बोले - बहुत महंगा चूना लगाया

  • इंटरनेट पर एक लाख रुपए की कीमत वाला पान वायरल हो रहा है। इस पान की कीमत जान कर लोग इंटरनेट पर लिख रहे हैं कि पहली बार इतना महंगा चूना लगते हुए देखा है। जिस दुकान पर यह पान बिक रहा था वह एक एमबीए ग्रेजुएट की है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 03:20 PM
share Share

इंटरनेट पर एक पान खूब वायरल हो रहा है। इस पान की कीमत करीब एक लाख रूपए के आसपास बताई जा रही है। पान हमेशा से भारतीय संस्कृति और जीवन शैली का विशेष हिस्सा रहा है। यह राजघरानों और आम आदमी के बीच में अपना स्थान समान रूप से रखता है। पान का भारतीय संस्कृति में महत्व ऐसे समझा जा सकता है कि कोई विशेष दावत हो या फिर रोज का खाना, पान हमेशा कई घरों में बनता ही है। देश के कई हिस्सों में कई पुश्तैनी पान की दुकानें हैं, जिन पर पीढ़ी दर पीढ़ी लोग अपना काम करते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग फ्लेवर के पानों के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस पान की कीमत ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

मुंबई के माहिम की एक पान की दुकान इस महंगे पान को बेच रही है। इस पान के मालिक एमबीए ग्रेजुएट नौशाद शेख हैं। नौशाद ने कॉर्पोरेट के तमाम ऑफर्स को ठुकराकर अपनी पुश्तैनी पान की दुकान पर बैठना चुना। नौशाद बताते हैं कि इस पान का नाम फ्रैगरेंस ऑफ लव प्रीमियम पान है यह अपनी सोने की पन्नी की सजावट के कारण इतना महंगा है। आमतौर पर शादी की रात के लिए आरक्षित यह विशेष पान नवविवाहितों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि यह पान उत्साह बढ़ा देता है। इसकी पैकिंग भी लाजवाब होती है। दो विशिष्ट बॉक्स जिन में केसर की सुगंधित सुगंध होती है उन में यह पान रखे जाते हैं। हर खरीददार को इस पान के साथ ताजमहल की संगमरमर की एक प्रतिकृति भी दी जाती है।

इंटरनेट पर जब इस पान की तस्वीर शेयर की गई तो हर कोई इसकी कीमत जान कर हैरान रह गया। एक यूजर ने इस पर कमेंट किया कि सबसे पहले तो यह पान वाला चूना लगा रहा है। एक और यूजर ने कमेंट करके कहा कि मेरे हिसाब से ताजमहल की जो प्रतिकृति है वह 1 लाख रूपए की है, बाकि पान फ्री है। एक और यूजर ने पान की कीमत पर बात करते हिए कहा कि मेरे दिल में ऐसी मोहब्बत नहीं है कि मैं इतना महंगा पान खाऊं। एक ने लिखा कि पहली बार इतना महंगा चूना लगते हुए देखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें