Hindi Newsवायरल न्यूज़ Viral Video Girl jumps in front of Car pretends for accident Dashcam records

अचानक कार के सामने आई लड़की और करने लगी हादसे का नाटक, डैशकैम से कैसे खुल गई पोल

कई बार सड़क एक्सीडेंट में सामने वाले की भी गलती रहती है, लेकिन दोष गाड़ी चलाने वाले को ही दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर आया है। इसमें एक लड़की जान-बूझकर कार के सामने आ जाती है। इसके बाद ड्राइवर कार रोक देता है और कोई बड़ा हादसा नहीं होता है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Aug 2024 04:58 AM
share Share

कई बार सड़क एक्सीडेंट में सामने वाले की भी गलती रहती है, लेकिन दोष गाड़ी चलाने वाले को ही दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर आया है। इसमें एक लड़की जान-बूझकर कार के सामने आ जाती है। इसके बाद ड्राइवर कार रोक देता है और कोई बड़ा हादसा नहीं होता है। फिर लड़की कार के सामने खड़ी हो जाती है और बोनट पीटने लगती है। इसके साथ ही वह कुछ बड़बड़ा भी रही है, हालांकि वीडियो में उसकी आवाज सुनाई नहीं दे रही है। यह भी स्पष्ट नहीं हो रहा है कि वह आखिर करना क्या चाह रही है। एक्स पर वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने लिखा है कि अपनी कार में डैशकैम जरूर लगवाएं। पता नहीं कब क्या हो जाए? उसने आगे यह भी लिखा है कि अगर मामला लड़की का है तो समस्या और बढ़ जाती। वजह, लोग उसका ही पक्ष लेने लगते हैं।

यह वीडियो कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रोड पर ठीक-ठाक ट्रैफिक है। तभी एक लड़की कार के सामने आ जाती है। लड़की ऐसा दिखाती है कि कार से टक्कर लगने के चलते वह गिर पड़ी हो। हालांकि तब तक कार रुक चुकी होती है। इसके बाद कार के अंदर से आवाज आती है पुलिस-पुलिस। उधर लड़की उठकर खड़ी होती है और जोर-जोर से कार का बोनट पीटने लगती है। वह अपना सिर भी हिलाती रहती है। कुछ देर तक कार की बोनट पर झुककर लड़की बड़बड़ाती रहती है। इस दौरान कार के अंदर से उससे कुछ पूछा भी जाता है। लेकिन बिना रिस्पांस किए लड़की वहां से चली जाती है।

नशे में थी लड़की?

सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स आए हैं। जिस तरह से लड़की ने एक्सीडेंट होने का दिखावा किया है, उसको लेकर चिंता भी जताई गई है। कुछ लोगों ने दावा किया है कि जिस तरह से लड़की हरकतें कर रही है वह नशे में मालूम होती है। वहीं, कुछ लोगों ने लड़की के इरादों को लेकर संदेह जाहिर किया है। एक शख्स ने एक्स पर वीडियो के कमेंट में लिखा है कि हमारे साथ तो ऐसा हो चुका है। हैदराबाद में हम लोग टू-व्हीलर से जा रहे थे। एक लड़की अचानक से हमारे सामने आ गई। उसने हमसे 1500 रुपए भी वसूल लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें