Hindi Newsवायरल न्यूज़ viral post wedding card made by gold and silver

सोने और चांदी के तारों से बनाया शादी का कार्ड, कीमत इतनी की जान रह जाएंगे हैरान

  • viral: सोने और चांदी की विशेषता वाले जटिल डिजाइनों के साथ बने यह कार्ड उन जोडों के लिए पसंदीदा विकल्प बन रहे हैं, जिनके पास पैसा भी है और वह अपनी यादों को सजों कर भी रखना चाहते हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 08:36 PM
share Share

किसी शादी में निमंत्रण कार्ड एक महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं। यही वो माध्यम होते हैं जिनके जरिए किसी इंसान को आधिकारिक रूप से बुलाया जाता है। आज से कुछ साल पहले तक शादियों में निमंत्रण पत्र बहुत ही सादा और आम से होते थे लेकिन सोशल मीडिया के युग में इनके ट्रैंड में भी लगातार बदलाव आ रहा है। हाल ही में एक परिवार ने भी शादी के कार्ड को सोने और चांदी से बनवाया, जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए पड़ी।

शादी में जब निमंत्रण पत्र छपते हैं तो सबसे पहले कार्ड दू्ल्हे के परिवार के पास भेजा जाता है। वैसे तो अधिकांश परिवार कागज का विकल्प चुनते हैं लेकिन फिरोजाबाद के एक परिवार ने सोने और चांदी के कार्डों के विकल्प को चुना। जब यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों की इसमें काफी दिलचस्पी पैदा हुई।

लाला रवींद्र नाथ कन्हैया लाल सराफा दुकान के मालिक लकी जिंदल ने इस असाधारण प्रवृत्ति के बारे में लोकल 18 के साथ अपनी सोच साझा की। उन्होंने बताया कि लोग अक्सर निमंत्रण कार्डों के भावनात्मक महत्व को नजरअंदाज कर देते हैं, कभी-कभी कार्यक्रम के बाद उन्हें फेंक देते हैं। हालांकि इन निमंत्रणों को फेंकने के बजाय स्मृति चिन्ह के रूप में संजोया जाना चाहिए। जिंदल ने इस बात पर जोर दिया कि विवाह के प्रक्रिया में पहले पीले पत्र को संरक्षित किया जाना चाहिए आखिर यह जिंदगी की पहली निशानी है।

अपनी इसी सोच को ध्यान में रखते हुए जिंदल ने अपनी दुकान पर सोने और चांदी के मिले हुए कार्ड रखना शुरू कर दिया। सोने और चांदी की विशेषता वाले जटिल डिजाइनों के साथ बने यह कार्ड उन जोडों के लिए पसंदीदा विकल्प बन रहे हैं, जिनके पास पैसा भी है और वह अपनी यादों को सजों कर भी रखना चाहते हैं। इन निमंत्रण पत्रों पर सोने या चांदी के अक्षरों को लिखा जाता है, जिससे इनका आकर्षण बढ़ जाता है।

इस समय फिरोजाबाद में पहली बार सोने और चांदी से बने शादी के कार्ड उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से लेकर 11 लाख रुपये तक है। लोग अपनी पसंद अनुसार कार्डों को बनवाते हैं। हर कार्ड को पूरी सावधानी के साथ और शुद्ध सोने और चांदी से बनाया जाता है। जिंदल के मुताबिक हमारी शुद्धता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता के कारण ही लोग हमारी दुकान पर ज्यादा आते हैं। इन कारणों की बिक्री के बारे में बात करते हुए जिंदल ने कहा कि जैसे-जैसे शादी का मौसम नजदीक आ रहा है, ऑर्डर की बाढ़ आनी शुरू हो गई है। ग्राहक इन सुंदर कार्डों के जरिए अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिनों की यादों को सुरक्षित करने के लिए उत्सुक हैं।

जिंदल ने कहा कि हमें विभिन्न डिज़ाइनों के लिए अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं, और इन हाई-एंड कार्डों की मांग तेजी से बढ़ रही है।" उन्होंने कहा, "लोग किसी अनोखी चीज़ की तलाश में हैं जो उनकी व्यक्तिगत शैली और अवसर के महत्व को दर्शाती हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें