viral news You shocked to hear the price of lipstick bag people said come home within this लिपस्टिक के बैग की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, लोग बोले- इतने में तो घर आ जाए, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ viral news You shocked to hear the price of lipstick bag people said come home within this

लिपस्टिक के बैग की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, लोग बोले- इतने में तो घर आ जाए

  • viral news: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक लड़की अपने लिए लिपस्टिक रखने वाले बैग को खरीदती दिख रही है। दुकानदार इस छोटे से बैग की कीमत करीब 27.5 लाख रुपये बताता है। वीडियो के वायरल होते ही लोग इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 03:29 PM
share Share
Follow Us on
लिपस्टिक के बैग की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, लोग बोले- इतने में तो घर आ जाए

दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती है। वहीं दूसरी ओर कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने विलासिता पूर्ण जीवन के लिए बेतहाशा खर्च करतै हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक लिपस्टिक रखने वाले बैग की चर्चा जोरों पर है। दरअसल, एक वायरल वीडियो में एक मां और बेटी अपने 27.5 लाख रुपये से अधिक कीमत के हर्मीस लिपस्टिक बैग को खरीदती हुई दिखती हैं। इस बैग की कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो जाती है।

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लव लक्जरी नामक हैंडल से यह वीडियो डाला गया है। इस वीडियो की शुरूआत में लड़की की मां अपना परिचय देते हुए कहती है कि मैं मुंबई से हूं। मैं अपनी बेटी के लिए कुछ बैग्स लेना चाहती हूं क्योंकि दिसंबर में उसकी शादी है। तभी बेटी दुकानदार से बात करते हुए उसे एक लिपस्टिक बैग देने के लिए कहती है। इस पर उसकी मां उसे एक बड़ा बैग लेने के लिए कहती हैं लेकिन बेटी अपने लिए उसी छोटे बैग को खरीदना चाहती है। वह अपनी मां को समझाते हुए कहती है कि मुझे अपनी लिपस्टिक रखने के लिए एक स्टाइलिश बैग चाहिए।

इसके बाद दुकानदार पैलेडियम और सोने के हार्डवेयर से बने हुए विभिन्न विकल्प दिखाता है। दोनों मां बेटी उसमें से एक पसंद करती हैं। बेटी को एक सफेद मिनी केली पसंद आता है। दुकानदार उसकी कीमत करीब 27.5 लाख रुपए बताता है। इस पर मां बेटी इसे खरीदने के लिए तैयार हो जाती हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के साथ कैप्शन डाला गया है कि क्या आप 26 हजार पाउंड का बैग खरीदने के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अभी तक करीब 2 मिलियन लोग देख चुके हैं।

इस वीडियो को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजन ने लिखा कि जितने में यह लिपस्टिक के लिए बैग खरीद रही हैं। उतने में तो यहां कई शादियां हो जाएं। हालांकि मुझे यह बैग बहुत पसंद आ रहा है। लेकिन इसकी कीमत लाखों में है जो कि अविश्वसनीय है।

एक और यूजर ने कहा कि मैं इतने पैसों में यह लिपस्टिक बैग के अलावा कुछ और खरीदना पसंद करूंगा। बेटी को बिना मतलब की चीज के लिए इतने पैसे खर्च करना उसे बिगाड़ना है।

एक और यूजर ने लिखा कि यह वास्तव में पागलपन है। एक ने लिखा कि जितने में यह एक बैग खरीद रही हैं उतने में एक आलीशान घर का डाउन पेमेंट किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।