Hindi Newsवायरल न्यूज़ US youtuber nicholas perry lost 114 kg weight in two years says was making fool to fans during period

अमेरिकी यूट्यूबर ने 2 साल में घटाया 114 KG वजन, कहा- अब तक का सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट सफल

  • अमेरिकी यूट्यूबर निकोलस पेरी ने अपने नए वीडियो में खुलासा किया है कि उन्होंने दो साल में अपना लगभग 114 किलोग्राम से अधिक वजन कम किया है। पैरी ने खुलासों से दर्शक हैरान रह गए।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 02:04 AM
share Share

अमेरिका के फेमस फूड यूट्यूबर निकोलस पेरी ने अपने नए वीडियो में खुलासा किया है कि उन्होंने दो साल में अपना लगभग 114 किलोग्राम से अधिक वजन कम किया है। पैरी ने खुलासों से दर्शक हैरान रह गए। पैरी यूट्यूब पर खाना-खाने के वीडियो पोस्ट करते हैं और दर्शकों के बीच बहुत अधिक खाने को लेकर फेमस है। उसने अपने ताजा वीडियो में खुलासा किया कि यह उसका अब तक का सबसे बड़ा सोशल मीडिया एक्सपेरिमेंट रहा। दर्शक पैरी के खुलासों से इसलिए भी हैरान हैं, क्योंकि वह इन दो वर्षों में भी लगातार अपने वीडियो पोस्ट कर रहा था, जिसमें वो पहले के जैसा मोटा ही दिखाई दे रहा है। पैरी ने खुलासा किया कि उसने ऐसा कैसे किया और अपने दर्शकों को बेवकूफ बनाने में कैसे कामयाब रहा।

अमेरिका के फेमस यूट्यूबर निकोलस पूरन को उनके फैंस 'निकोकाडो एवोकाडो' के नाम से भी जानते हैं। निकोलस के यूट्यूबर 4.19 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। उनके इस एक दिन पहले पोस्ट किए इस वीडियो को अभी तक 29 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। अपने नए वीडियो में वजन घटाने के बारे में बड़ा खुलासा करके निकोलस ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया है।

बहुत अधिक खाना खाने को लेकर दर्शकों के बीच फेमस पेरी ने खुलासा किया कि पिछले दो वर्षों में उन्होंने गुप्त रूप से 250 पाउंड (लगभग 114 किलोग्राम) से अधिक वजन कम कर लिया है। गुप्त इसलिए क्योंकि इस दौरान वह नियमित रूप से सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे और दर्शकों को उनके वजन कम करने का पता ही नहीं चला। उन्होंने बताया कि उन्होंने दो वर्षों से कोई नया वीडियो नहीं बनाया, बल्कि अपने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने चैनल को जिंदा रखने के लिए पुरानी सामग्री ही पोस्ट करते रहे।

फैंस को कैसे बनाया बेवकूफ

अपने धमाकेदार वीडियो 'टू स्टेप्स अहेड' में पेरी ने अपने वजन घटाने के सफर के दौरान पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो के ज़रिए अपने प्रशंसकों को बेवकूफ़ बनाने की बात स्वीकार की। पेरी ने वीडियो की शुरुआत में पांडा का सिर लगाया हुआ था। उसने कहा-"मैं हमेशा दो कदम आगे रहता हूं।"

पेरी ने कहा कि उनका यह परिवर्तन एक अत्यंत व्यक्तिगत और निजी प्रक्रिया थी और उन्होंने इसे "मेरे पूरे जीवन का सबसे बड़ा सामाजिक प्रयोग" कहा। एक अन्य यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए "हाय" टायटल वाले एक अलग वीडियो में, पेरी अपने पालतू तोते के साथ मस्ती करते दिखाई दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें