Hindi Newsवायरल न्यूज़ This is not a train this is a house Unique design given to compound wall video viral

यह ट्रेन नहीं, घर है; कंपाउंड की दीवार को दिया अनोखा डिजाइन, सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो

  • केरल के कोझिकोड में एक अनोखी क्रिएटिविटी ने धूम मचा दी है। एक शख्स ने अपने घर की कंपाउंड दीवार को पूरी ट्रेन के डिजाइन में बदल दिया है। इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो गया है।

यह ट्रेन नहीं, घर है; कंपाउंड की दीवार को दिया अनोखा डिजाइन, सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो
Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 12:51 PM
हमें फॉलो करें

केरल के कोझिकोड में एक आश्चर्यजनक क्रिएटिविटी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यहां एक शख्स ने अपने घर की कंपाउंड दीवार को ऐसी अनोखी डिजाइन में बदल दिया है कि वह पूरी ट्रेन के रूप में नजर आती है। इस वीडियो को ट्विटर हैंडल @Ananth_IRAS पर शेयर किया गया और यह काफी वायरल हो गया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने अपनी रिटेनिंग वॉल को पूरी ट्रेन, इंजन और अन्य कोचों के साथ डिजाइन किया है। दूर से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे ट्रेन एक स्टेशन पर खड़ी हो। इस विशेष और बेजोड़ डिजाइन ने न केवल स्थानीय बल्कि वैश्विक दर्शकों को भी हैरान कर दिया है।

इस वीडियो को अब तक दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और इसे 3.2 हजार लाइक्स मिले हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की भरमार हो गई है। कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “उस घर में एक रेलवे कर्मचारी का परिवार जरूर होगा,” एक ने कहा, “यह अद्भुत रचनात्मकता है।” कुछ यूजर्स ने हल्के-फुल्के अंदाज में लिखा, “इस घर के अंदर जाने के लिए टिकट लेना पड़ेगा,” जबकि अन्य यूजर ने कहा, “यह ट्रेन कभी पटरी से नहीं उतरेगी।”

इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं होती। यह अनोखा डिजाइन न केवल देखने वालों को आकर्षित करता है बल्कि यह दर्शाता है कि व्यक्तिगत शौक और रुचियों को अनोखे तरीकों से जिंदगी में शामिल किया जा सकता है। ऐसे प्रयास न केवल सुंदरता और क्रिएटिविटी को दर्शाते हैं बल्कि यह भी सिखाते हैं कि साधारण चीजों को असाधारण तरीके से प्रस्तुत किया जा सकता है।

यहां देखें वीडियो

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें