Hindi Newsवायरल न्यूज़ There was a sudden storm in the sea and this billionaire drowned along with his superyacht worth crores

समंदर में अचानक आया तूफान और अपनी करोड़ों की सुपरयॉट के साथ डूब गया यह अरबपति

  • 56 मीटर की ब्रिटिश झंड़े वाली सुपरयाट बायेसियन पोर्टिसेलो बंदरगाह के पास खड़ी थी, जब यह खतरनाक तूफान की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह होने से ठीक पहले सुपरयाट तेजी से डूब गया।

Upendra Thapak हिन्दुस्तान टाइम्सMon, 19 Aug 2024 07:19 PM
share Share

एक खतरनाक तूफान ने सोमवार की सुबह सिसली के तट पर खड़ी एक लक्जरी सुपरयाट को डुबा दिया। इसके डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ब्रिटेन के तकनीकि उघमी माइक लिंच सहित छह लोग लापता हो गए। इस घटना में लिंच की पत्नी एंजेला बकारेस और एक पंद्रह साल की लड़की सहित 15 लोग भागने में सफल रहे। मिंच और बाकि छह लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वाला शख्स याट पर रसोइया का काम करता था।

इटली के कोस्ट गार्ड्स के मुताबिक, 56 मीटर लंबी ब्रिटिश झंड़े वाली यह सुपरयाट बायेसिन पोर्टिसेलो बंदरगाह के पास खड़ी थी, उसी समय यह खतरनाक तूफान आया और यह उसके चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह होने से ठीक पहले सुपरयाट तेजी से डूब गया था।

कौन थे डूबने वाले ब्रिटिश उघमी, जिन्हें ब्रिटेन का बिल गेट्स कहा जाता है।

59 वर्षीय माइक लिंच एक प्रमुख ब्रिटिश तकनीकी उद्यमी हैं, तकनीकी उद्योग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनकी तुलना अक्सर बिल गेट्स से की जाती है। उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने शोध के आधार पर यूके की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी ऑटोनॉमी की स्थापना की और तकनीक की दुनिया में एक जाना पहचाना चेहरा बन गए। लेकिन लिंच का विवादों ने पीछा नहीं छोड़ा ऑटोनॉमी को हेवलेट पैकार्ड(एचपी) को 11 बिलियन डॉलर में बेच दिया लेकिन बाद में इस सौदे पर कानूनी विवाद हो गया, जिसमें एचपी ने लिंच पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। इस मामले में लिंच के ऊपर केस हो गया और इसके बाद उन्होंने लगभग एक दशक अपना बचाव करते हुए ही बिताया, इसमें सैनफ्रांसिस्को में एक आपराधिक मुकदमें का सामना करना भी शामिल था। एक साल से अधिक समय तक प्रभावी नजरबंदी के बाद जून में उन्हें बरी कर दिया गया था।

अपने सुपरयाट का नाम लिंच के लिए एक विशेष महत्व रखता था, क्योंकि उनकी पीएचडी थीसिस और सॉफ्टवेयर जिसने उनको इतना बड़ा बनाया था वह दोनों ही बायोसिन सिद्धांत पर आधारित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें