Hindi Newsवायरल न्यूज़ Telangana YouTuber peacock curry viral video news

यूट्यूबर की मोर करी का शौक बना सिरदर्द, पुलिस पड़ी पीछे, अब जेल में कटेंगी रातें

  • तेलंगाना के यूट्यूबर कोडम प्रणय कुमार कुमार ने हाल ही में मोर करी की रेसिपी वाला वीडियो अपने चैनल पर पोस्ट किया था।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 05:37 PM
share Share

तेलंगाना के सिरिसिला जिले में एक यूट्यूबर कोडम प्रणय कुमार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कुमार ने हाल ही में मोर करी की रेसिपी वाला वीडियो अपने चैनल पर पोस्ट किया था। मोर चूंकि राष्ट्रीय पक्षी है इसके पालन-पोषण और शिकार पर भारतीय कानून में सख्त प्रतिबंध हैं। इस बात को लेकर यह मामला बेहद संवेदनशील बन गया है।

मोर की हत्या और उसका शिकार भारत में कानूनन अपराध माना जाता है। संबंधित कानून के तहत मोर को पकड़ना, मारना या उसका पालन-पोषण करना अवैध है और इसके उल्लंघन पर गंभीर दंड का प्रावधान है। इसी कारण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कुमार के खिलाफ मोर की अवैध हत्या करने का आरोप है।

राजन्ना सिरिसिला जिले के एसपी अखिल महाजन ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, "संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इसके साथ ही किसी भी अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी जो इस तरह की गतिविधियों में शामिल होंगे।" महाजन ने एक अलग पोस्ट में स्पष्ट किया कि कुमार को रिमांड पर भेजा जाएगा और कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, कुमार ने वीडियो हटा लिया है फिर भी पशु अधिकार कार्यकर्ता उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की पैरवी कर रहे हैं। पशु अधिकार समूहों का कहना है कि इस प्रकार के वीडियो समाज में गलत संदेश भेजते हैं और राष्ट्रीय पक्षियों के प्रति लोगों की संवेदनशीलता को कम कर सकते हैं।

इससे पहले, कुमार ने अपने चैनल पर अन्य वीडियो भी अपलोड किए थे जिसमें उसने जंगली सूअर की करी बनाने की विधि भी साझा की थी। हालांकि, मोर की करी के वीडियो ने इस मामले को और विवादित बना दिया है। अब कुमार को उसकी गतिविधियों के लिए कानूनी पेचों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें