Hindi Newsवायरल न्यूज़ Woman Clicking Selfie Falls Deep 100 Ft Gorge Video Viral and Then What Happen Know

सेल्फी क्लिक कर रही थी लड़की, नीचे थी 100 फीट गहरी खाई; तभी हुआ कुछ ऐसा और... देखें VIDEO

पुलिस ने बताया है कि नसरीन पुणे की रहने वाली हैं और अपने कई दोस्तों के साथ थोसेघर वॉटरफॉल देखने आई थीं और इसी दौरान वे सभी बोराने घाट पर रुककर कुछ तस्वीरें खिंचवाने लगे।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 4 Aug 2024 01:52 PM
हमें फॉलो करें

महाराष्ट्र के सतारा जिले के बोराने घाट में सेल्फी क्लिक कर रही युवती 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। 29 वर्षीय नसरीन आमिर कुरेशी सेल्फी खींच रही थीं, जब बैलेंस बिगड़ गया और सीधे नीचे खाई में जा गिरीं। हालांकि, राहतभरी बात यह रही कि पुणे की रहने वाली नसरीन को होम गार्ड और स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। नसरीन को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने बताया है कि नसरीन पुणे की रहने वाली हैं और अपने कई दोस्तों के साथ थोसेघर वॉटरफॉल देखने आई थीं और इसी दौरान वे सभी बोराने घाट पर रुककर कुछ तस्वीरें खिंचवाने लगे, जिस समय नसरीन का पैर फिसला और नीचे खाई में गिर गईं। इसके बाद युवती के दोस्तों ने स्थानीय लोगों और पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। कड़ी मशक्कत के बाद नसरीन को खाई से बचाया गया। 

पिछले महीने ही महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में वीडियो बनाते समय खाई में गिरने से 27 वर्षीय सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आनवी कामदार की मौत हो गई थी। मुंबई की चार्टर्ड अकाउंटेंट आनवी कामदार दुर्घटना के समय अपने सात दोस्तों के साथ मॉनसून में घूमने गई थीं। रायगढ़ के मानगांव में प्रसिद्ध कुंभे झरने के पास वीडियो बनाते समय कामदार 300 फुट गहरी खाई में गिर गई थीं। इसके बाद कामदार के दोस्तों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस और स्थानीय बचाव दल मौके पर पहुंचे, लेकिन आनवी को बचाया नहीं जा सका था।

भारी बारिश के बीच पुणे में सेना की तैनाती
महाराष्ट्र के कई जिलों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। बारिश से निपटने के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं। पुणे में सेना के जवानों की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भारी बारिश और खड़कवासला बांध से पानी छोड़े जाने के बीच पुणे में जलमग्न आवासीय इलाके में सेना के जवानों को तैनात किया गया है। पुणे क्षेत्र में खड़कवासला, मुलशी, पवना और अन्य बांधों से पानी छोड़े जाने के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की सहायता से लोगों को खतरनाक इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें