इन दिनों सोशल मीडिया पर एक युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। चौंकाने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शोरूम में चोरी करने के इरादे से गई लड़की ने अपनी जीन्स के ऊपर 8 और जीन्स पहन लीं। ये एक्स्ट्रा 8 जीन्स उसने उसी शोरूम से चोरी की थी। फेसबुक, यूट्यूब समेत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस महिला का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
डेली मेल की खबर के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि जिस महिला को इस वीडियो में दिखाया गया है वह वेनेजुएला से है। यह नहीं पता चल सका है कि ये वीडियो व घटना कहां की है। वीडियो पेरू में काफी वायरल हो गई है। वीडियो में दिखाई गई महिला की पहचान भी नहीं हो चुकी है।
इस वीडियो को raymundo.mendoza.73 फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया या था। इसे 4.4 मिलियन (44 लाख) से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो देखकर लग रहा है कि इसे किसी वॉशरूम में शूट किया गया है, जहां महिला एक के बाद एक डेनिम उतार रही है। वीडियो में एक शख्स की आवाज सुनाई दे रही है जो जीन्स की गिनती कर रहा है। वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि 8 जीन्स उतारने के बाद महिला अपना इनर दिखाकर बताती है कि यह उसने आखिरी जीन्स पहन रखी है।