घास बेचकर बचाइए 100 परसेंट इनकम टैक्स, वायरल हो रही इस शख्स की सलाह; देखिए VIDEO
Viral News: आम बजट पेश होने के बाद से ही इनकम टैक्स चर्चा का विषय बना हुआ है। अब कर्नाटक के एक शख्स ने इनकम टैक्स बचाने के लिए कुछ ऐसी सलाह दी है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Viral News: आम बजट पेश होने के बाद से ही इनकम टैक्स चर्चा का विषय बना हुआ है। अब कर्नाटक के एक शख्स ने इनकम टैक्स बचाने के लिए कुछ ऐसी सलाह दी है जो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें व्यंगात्मक अंदाज में 100 फीसदी इनकम टैक्स बचाने की सलाह दे रहा है। यह वीडियो 23 जुलाई को आम बजट 2024 पेश होने के बाद पोस्ट किया गया है। इनकम टैक्स बचाने का यह वीडियो इस कदर वायरल है कि आम लोगों के साथ-साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट तक इसको शेयर कर रहे हैं। लोग इस वीडियो को देखकर खूब हंस रहे हैं और उसी अंदाज में अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।
यह वीडियो बनाया है कर्नाटक के कंटेंट क्रिएटर श्रीनिधि हांडे ने। उन्होंने इस वीडियो में एक्सप्लेन किया है कि सैलरी पाने वाले कर्मचारी कैसे घास उगाकर और उन्हें अपने एंप्लॉयर को बेचकर अपना 100 परसेंट टैक्स बचा सकते हैं। हांडे कहते हैं कि इस वीडियो में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे 100 परसेंट इनकम टैक्स बचाएं। इसके लिए उन्होंने तीन स्टेप्स भी बताए हैं, जो उनके मुताबिक बेहद आसान, कानूनी और आसान प्रक्रिया है। हांडे के मुताबिक सबसे पहले आपको अपने घर में, बालकनी में या टेरेस में घासर उगानी है। इसके बाद आपको अपने एचआर से कहना है कि आपको सैलरी नहीं चाहिए। यह सुनकर वह खुश हो जाएंगे। इसके बाद एचआर से कहिए कि कंपनी को आपकी सैलरी के अनुपात में आपसे घास खरीदनी होगी। अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपए है तो वह 1000 रुपए की दर से 50 गठ्ठर घास खरीद सकते हैं। हांडे कहते हैं कि यह पूरी तरह से कानूनी है।
हांडे आगे कहते हैं कि इससे यह होगा कि सैलरी से आपकी आय जीरो हो जाएगी। आपकी पूरी आय एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट बेचने से हुई है, जिस पर भारत में बिल्कुल टैक्स नहीं लगता है। इस तरह से टैक्स पर आपकी बचत 100 परसेंट होगी। टीडीएस और इनवेस्टमेंट की भी कोई चिंता नहीं। हांडे के वीडियो को इंस्टाग्राम पर दो मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट अखिल पचौरी ने इसे एक्स पर भी शेयर किया है। यहां पर भी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने लिखा है कि भारतीयों के पास सच में हर चीज का कुछ न कुछ जुगाड़ होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।