चलती ट्रेन में TTE ने यात्री पर कर दी थप्पड़ों की बरसात, वायरल हुआ वीडियो तो मचा बवाल
वीडियो में टीटीई यात्री के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिख रहा है। इतना ही नहीं टीटीई यात्री पर थप्पड़ों की बरसात कर रहा है। अब आरोपी टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया हैं।
ट्रेन में एक यात्री के साथ टीटीई के बदसलूकी करने की घटना सामने आई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में टीटीई यात्री के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिख रहा है। इतना ही नहीं टीटीई यात्री पर थप्पड़ों की बरसात कर रहा है। मामले में रेलवे ने आरोपी टीटीई को निलंबित कर दिया है। घटना सामने आने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह हैरान कर देने वाला मामला है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे के टिकट परीक्षक (टीटीई) का एक यात्री को थप्पड़ मारने का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने उसे निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी टीटीई के खिलाफ रेलवे विभाग द्वारा जांच भी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यात्री बिना टिकट सफर कर रहा था, जो बात टीटीई को इतनी नागवार गुजरी कि उसने थप्पड़ों की बरसात कर दी।
घटना का कथित वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी टीटीई बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) में यात्री को बार-बार थप्पड़ मारता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि यात्री आरोपी टीटीई से मारपीट न करने का आग्रह कर रहा है लेकिन, टीटीई रुकने का नाम नहीं ले रहा। टीटीई की इस हरकत को एक यात्री कैमरे में कैद करता है। टीटीई वीडियो बनाने वाले यात्री के साथ भी बदसलूकी कर रहा है।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं, टीटीई को निलंबित कर दिया गया है।"
इससे पहले दिन में, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने वीडियो का संज्ञान लिया और कहा, "संबंधित टीटीई को निलंबित कर दिया गया है और संबंधित के खिलाफ जांच शुरू की गई है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।