AI ने बना दिया चलने वाला रोबोट, रिसर्च करने वाली टीम भी देखकर रह गई हैरान
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बदौलत स्क्रिप्ट राइटिंग, वीडियो मेकिंग जैसी कई चीजें आसान हुई हैं। लेकिन अगर हम कहें कि अब एआई से रोबोट भी बनाया जा सकता है तो बिल्कुल भी हैरान मत होइएगा।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बदौलत स्क्रिप्ट राइटिंग, वीडियो मेकिंग जैसी कई चीजें आसान हुई हैं। लेकिन अगर हम कहें कि अब एआई से रोबोट भी बनाया जा सकता है तो हैरान न होइए। एआई के क्षेत्र में एक ऐसा प्रयोग हुआ जो अपने आप में काफी रोचक है। अमेरिका के इलिनॉयस में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक खास एआई प्रोग्राम डिजाइन किया है। इस प्रोग्राम की बदौलत एआई की मदद से रोबोट भी बनाया जा सकता है। रोबोटिक्स के क्षेत्र में इसे बेहद क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।
शोधकर्ता भी रह गए पूरी तरह हैरान
शोधकर्ताओं ने बेहद आसान टास्क के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। उन्होंने एआई को टास्क दिया कि वह एक ऐसा रोबोट बनाए जो फर्श पर चलता हो। रिसर्चर्स के हैरानी की सीमा उस वक्त नहीं रही जब एआई ने ऐसा रोबोट तैयार भी कर डाला। सिर्फ इतना ही नहीं, रोबोट ने अपने काम को बेहद आसानी और गति के साथ अंजाम दिया। अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में शोधकर्ताओं ने एआई से बनाए गए इस रोबोट को भी दिखाया है। खास बात यह है कि इस रोबोट को बनाने में मात्र 26 सेकंड्स का ही समय लगा।
पर्सनल कंप्यूटर पर भी चल सकता है प्रोग्राम
रोबोट बनाने वाले एआई प्रोग्राम की कुछ खासियतें भी हैं। इसके लिए किसी किसी तगड़े कंप्यूटर की जरूरत नहीं है। यह पर्सनल कंप्यूटर पर भी रन किया जा सकता है। इसके अलावा, रोबोटिक्स की संभावनाओं की सीमा को चुनौती देने में भी यह सक्षम है। यह नई और गैरपरंपरागत डिजाइन बनाने की क्षमता रखता है। रिसर्च टीम के प्रमुख सैम क्रीगमैन ने एक ब्लॉग में लिखा कि जब लोग इस रोबोट को देखेंगे कि इसे एक यूजलेस गैजेट बताएंगे। लेकिन मैं इसे एक खास उत्पाद के जन्म के रूप में देख रहा हूं। एआई समय के साथ रोबाटिक्स के मामले में और बेहतर होते जाएंगे।
