ईमानदार निकला चोर, आया था चोरी करने, भुगतान कर गया 20 रुपये; VIDEO
आधी रात को होटल बंद होने के बाद एक चोर ने होटल में घुसपैठ की। हैरानी की बात यह रही कि चोर ने होटल में काफी खोजबीन के बाद भी कुछ नहीं पाया और आखिरकार फ्रिज से सिर्फ पानी की बोतल चुराई।
हैदराबाद के महेश्वरम में एक अजीबोगरीब चोरी की घटना सामने आई है। जहां आधी रात को होटल बंद होने के बाद एक चोर ने होटल में घुसपैठ की। हैरानी की बात यह रही कि चोर ने होटल में काफी खोजबीन के बाद भी कुछ नहीं पाया और आखिरकार फ्रिज से सिर्फ पानी की बोतल चुराई। इतना ही नहीं, उसने होटल की टेबल पर 20 रुपये भी छोड़ दिए, जहां अकाउंटेंट आमतौर पर ग्राहकों से पैसे लेता है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर ने ये पैसे पानी की बोतल के लिए भुगतान किए हैं।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह चोरी 18 जुलाई की रात को हुई थी और शुक्रवार को जांचकर्ताओं को सीसीटीवी फुटेज मिला। फुटेज में देखा गया कि चोर ने टोपी पहन रखी थी और उसने चेहरे से गर्दन तक तौलिया बांध रखा था, ताकि उसे पहचाना न जा सके। पीली टी-शर्ट और ग्रे पतलून पहने हुए चोर होटल में दाखिल हुआ और एक-एक जगह की तलाशी लेने लगा। कुछ भी नहीं मिलने पर चोर ने फ्रिज खोलकर पानी की एक बोतल निकाली और टेबल पर 20 रुपये का नोट छोड़ दिया।
चोरी के दौरान चोर सीसीटीवी कैमरे के सामने कई बार हाथ हिलाकर अपना गुस्सा जाहिर करता हुआ दिखा। आखिर में, उसने हाथ जोड़कर नमस्कार की मुद्रा में पानी की बोतल ली और होटल से बाहर चला गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के अगले दिन होटल मालिक ने सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस को सूचित किया। फुटेज देखने के बाद पुलिस भी इस अनोखी चोरी से आश्चर्यचकित रह गई। चोर की हरकतें देखकर कुछ लोगों को हंसी भी आई, लेकिन पुलिस अब भी आरोपियों की तलाश में जुटी है और उन्हें उम्मीद है कि चोर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
यहां देखें वीडियो
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।