2900 साल पुराना है दुनिया का पहला ज्ञात नक्शा, लोगों को अभी तक कर रहा है हैरान; वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में मिडिल ईस्ट के ब्रिटिश संग्रहालय के क्यूरेटर इरविंग फिंकेल, दुनिया के सबसे पुराने मानचित्र के बारे में बताते हुए दिख रहे हैं। उनके अनुसार यह मानचित्र करीब 2900 साल पुराना है।
ब्रिटिश म्यूजियम में प्राचीन सभ्यताओं के अवशेषों सहित दुनिया भर की कलाकृतियों का एक विशाल संग्रह है। यूट्यूब पर हाल ही में पोस्ट किए गए एक वीडियो में, म्यूजियम में मौजूद दुनिया के सबसे पुराने नक्शे को दिखाया गया। म्यूजियम के मध्य पूर्व विभाग में भाषा विज्ञानी और क्यूरेटर इरविंग फिंकेल ने बताया कि यह बेबीलोन की सभ्यता का मानचित्र है। यह विश्व का अभी तक का ज्ञात सबसे पुराना मानचित्र है। यह लगभग 3000 हजार साल पहले मेसोपोटामिया की मिट्टी पर लिखा और बनाया गया है। इरविंग ने कहा कि यह कई हिस्सों में है और हमारे पास अभी जो है वह अधूरा है। मैंने और मेरे छात्र एडिथ हॉर्स्ले ने मानचित्र के एक लापता टुकड़े को ढूंढ़ निकाला था लेकिन अभी भी वह पूरा नहीं है।
इस वीडियो में इरविंग मैप की एक रैपलिका को दिखाते हुए कहते हैं कि यह मैप मिट्टी का बना हुआ है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है वह मैप के बारे में और गहराई से जानकारी देने लगते हैं। इस वीडियो पर अभी तक 1.4 लाख व्यू्व्स आ चुके हैं। लोगों के इस पर अपने अपने हिसाब से कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इस पर लिखा कि हम बता नहीं सकते कि यह हमें कितना रोमांचक लग रहा है। कई लोगों ने इस पर हंसने वाले इमोजी भी शेयर किए
लोगों ने किए अलग-अलग कमेंट
एक यूजर ने लिखा कि मैं चाहता हूं कि वह इस मैप को बिल्कुट की तरह खा जाएं, वहीं एक और यूजर ने लिखा कि मुझे यह पसंद आया।
एक और यूजर ने लिखा कि यह उसकी देखी हुई यूट्यूब की सारी वीडियोज में से सबसे ज्यादा अच्छी है। इरविंग जिस तरीके से कहानी कहते हैं उसका कोई मुकाबला नहीं है। एक और यूजर ने लिखा कि इरविंग जिस तरीके से कहानी सुना रहे हैं इन्हें पॉडकास्ट शुरू करना चाहिए लोगों को उसमें और भी ज्यादा मजा आएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।