फोटो गैलरी

Hindi News वायरल न्यूज़टाइम्स स्क्वॉयर पर नाचते-झूमते भक्तों के बीच पहुंच गया ‘स्पाइडर-मैन’, वीडियो हो गया वायरल

टाइम्स स्क्वॉयर पर नाचते-झूमते भक्तों के बीच पहुंच गया ‘स्पाइडर-मैन’, वीडियो हो गया वायरल

न्यूयॉर्क सिटी के टाइम्स स्क्वॉयर में बनाया गया एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। असल में वीडियो में स्पाइडरमैन ठुमके लगा रहा है और इस दौरान संकीर्तन भक्तों का महा हरिनाम बज रहा है

टाइम्स स्क्वॉयर पर नाचते-झूमते भक्तों के बीच पहुंच गया ‘स्पाइडर-मैन’, वीडियो हो गया वायरल
Deepakलाइव हिन्दुस्तान,वॉशिंगटनSat, 18 Nov 2023 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

न्यूयॉर्क सिटी के टाइम्स स्क्वॉयर में बनाया गया एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। असल में इस वीडियो में स्पाइडरमैन ठुमके लगा रहा है और इस दौरान संकीर्तन भक्तों का महा हरिनाम बज रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं। आठ नवंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 1.2 मिलियन लोग देख चुके हैं। इस दौरान स्पाइडर मैन खूब झूम-झूमकर डांस कर रहा है।

सोशल मीडिया पर तारीफ
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि अटलांटा संकीर्तन भक्त टाइम्स स्क्वॉयर में स्पाइडर मैन की मस्ती। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्पाइडर मैन की ड्रेस पहने एक शख्स भक्तों के बीच घुस जाता है। इस दौरान महा हरिनाम की धुन ढोल खूब बज रही हैं। वहां से गुजरने वाले लोग भी उन्हें डांस करते हुए देखते हैं और उनके साथ ताल से ताल मिलाने लगते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं। 

लोग बता रहे वीडियो को क्यूट
इंस्टाग्राम पर यूजर ने इस वीडियो को क्यूट बताया। वहीं, एक अन्य ने लिखा कि यह व्यक्ति वास्तव में मस्ती कर रहा है। बता दें कि स्पाइडर मैन एक आइकॉनिक मार्वल सुपरहीरो है। इसे स्टैन ली और स्टीव डिट्को ने तैयार किया था। इस कैरेक्टर ने 1962 में अमेजिंग फैंटेसी कॉमिक बुक के जरिए डेब्यू किया था। तब से आज तक इस कैरेक्टर को लेकर कई कॉमिक्स, टीवी शोज और ब्लॉकबस्टर मूवीज बन चुकी हैं। इसने पूरी दुनिया में अपना एक अलग दर्शक वर्ग तैयार किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें