इंस्टाग्राम पर Reels बनाने के लिए ट्रेन के आगे दौड़ा! हादसे में गई नौवीं के छात्र की जान
मृतक का नाम मोहम्मद सरफराज है। 16 साल का किशोर दो दोस्तों के साथ रेलवे लाइन के किनारे दौड़ रहा था। एक दोस्त फोन पर वीडियो बना रहा था।
सोशल मीडिया के दौर में लोगों को ज्यादा फॉलोअर्स चाहिए। अधिक लाइक्स चाहिए, इसी 'दौड़' में नौवीं कक्षा के एक छात्र की जान चली गई। जी हां इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर छात्र ट्रेन से कुचला गया। सनसनीखेज वारदात हैदराबाद के सनतनगर में हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक का नाम मोहम्मद सरफराज है। 16 साल का किशोर दो दोस्तों के साथ रेलवे लाइन के किनारे दौड़ रहा था। एक दोस्त फोन पर वीडियो बना रहा था। दोनों के बीच ट्रेन के सामने दौड़ने की शर्त थी।
ट्रैक पर दौड़कर बना रहा था वीडियो
वीडियो बनाने के लिए उसके दोस्त चलती ट्रेन के समानांतर साइड ट्रैक पर दौड़ रहे थे। लेकिन सरफराज भागकर उसी लाइन पर गिर गया, जिस लाइन पर ट्रेन चल रही थी। घटना क्षण भर में हो गई। लड़का ट्रेन की चपेट में आ गया। वह सीन सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
उसके दो दोस्तों ने सरफराज के घर जाकर हादसे की जानकारी दी। परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किशोरी का खून से लथपथ शव रेलवे लाइन के किनारे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस कर रही है कार्रवाई
मौके से सरफराज का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। शुरुआती जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि सरफराज और उसके दोस्त सोशल मीडिया पर साहसी वीडियो पोस्ट करते हुए रेलवे लाइन के किनारे दौड़ रहे थे। वहीं यह हादसा हुआ। घटना की जांच में पुलिस दो दोस्तों से पूछताछ कर रही है। नाबालिग की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।