Optical Illusion: राज बना है तस्वीर में छिपा नंबर, ढूंढने वालों का सिर चकराया
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें टीवी का स्क्रीन दिखाई दे रहा है। लोगों के लिए चुनौती है कि इस तस्वीर में कुछ नंबर बड़े ही चालाकी से छिपाए गए हैं। लोगों को उन्हें ढूंढ निकालना है।

इस खबर को सुनें
ऑप्टिकल इल्यूजन के पजल को सॉल्व करना आजकल लोगों का शगल हो गया है। इसके जरिए लोगों को उनके आईक्यू लेवल का पता चलता है। साथ ही साथ वे इसके जरिए अपनी नजरों और दिमाग के कॉम्बिनेशन का भी पता लगा सकते हैं। एक तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो गई है, जिसमें एक डार्क टीवी स्क्रीन में कुछ नंबर आउटलाइन किए हुए हैं, जो नजर नहीं आ रहे हैं। इस ऑप्टिकल इल्यूजन में लोगों के लिए चुनौती है कि छिपे नंबर को ढूंढना है।
वायरल तस्वीर में टीवी के बैकग्राउंड पर कुछ नंबरों को बड़ी ही चालाकी से छिपाया गया है। लोगों को छिपे हुए नंबरों का पता करना है। 99 प्रतिशत लोग नंबर को खोजने में विफल रहते हैं, लेकिन यह पता लगाना असंभव नहीं है कि तस्वीर में कौन से नंबर हैं?
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कमेंट्स में लोगों ने यह पता लगाने की पूरी कोशिश की कि यह कौन सा नंबर है। कमेंट सेक्शन में लोग सही जवाब ढूंढते-ढूंढते थक गए थे मगर कई लोगों के पास जो जवाब था वह सही नहीं था।
यदि भी तस्वीर में छिपे नंबर को नहीं खोज पाए तो बता दें कि बहुत से यूजर ने इस ढूंढ निकालने की कोशिश की है। सबसे आम जवाब 571 था लेकिन तस्वीर को ट्वीट करने वाले यूजर ने सही जवाब नहीं बताया जिससे कयासों का दौर जारी रहा।