फोटो गैलरी

Hindi News वायरल न्यूज़कभी शाकाहारी तो कभी खाने लगे बीफ... वायरल हो रहे इतिहासकार रामचंद्र गुहा के दो ट्वीट

कभी शाकाहारी तो कभी खाने लगे बीफ... वायरल हो रहे इतिहासकार रामचंद्र गुहा के दो ट्वीट

भारत के जाने-माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा के दो ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पहले ट्वीट में जहां वह खुद को शाकाहारी बता रहे हैं, तो दूसरे ट्वीट में वह गोवा में बीफ का लुत्फ उठाते दिख रहे...

कभी शाकाहारी तो कभी खाने लगे बीफ... वायरल हो रहे इतिहासकार रामचंद्र गुहा के दो ट्वीट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 21 Jul 2021 12:38 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत के जाने-माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा के दो ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पहले ट्वीट में जहां वह खुद को शाकाहारी बता रहे हैं, तो दूसरे ट्वीट में वह गोवा में बीफ का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। रामचंद्र गुहा के वायरल हो रहे ट्वीट सही हैं लेकिन ये काफी पुराने भी हैं। ट्विटर यूजर अंशुल सक्सेना ने इन दोनों ही ट्वीट के स्क्रीशॉट शेयर किए। उन्होंने साथ में लिखा, 'ये भारत के इतिहासकार हैं।' खबर लिखे जाने तक अकेले यही ट्वीट करीब साढ़े 6 हजार बार रिट्वीट किया जा चुका था। 

शेयर किए गए पहले ट्वीट में रामचंद्र गुहा ने मुंबई में जैन पर्व के दौरान 4 दिनों के लिए मटन की बिक्री पर रोक को नैतिक और कानूनी दोनों ही रूप से गलत बताया है। वहीं, दूसरे ट्वीट में वह लिखते हैं, 'ओल्ड गोवा में एक शानदार सुबह के बाद हमने पणजी में लंच किया, जहां बीजेपी शासन में है, और मैंने जश्न में बीफ खाना डिसाइड किया।'

ये दोनों ही ट्वीट सही हैं मगर सालों पुराने भी हैं। हालांकि, दूसरा ट्वीट रामचंद्र गुहा डिलीट कर चुके हैं। पहला ट्वीट रामचंद्र गुहा ने 8 सितंबर 2015 को किया था। वहीं, दूसरा ट्वीट उन्होंने 7 दिसंबर 2018 को किया था लेकिन उन्होंने 9 दिसंबर 2018 को इस ट्वीट को डिलीट करने की जानकारी दी थी। 


ट्वीट डिलीट करने के बाद उन्होंने लिखा, 'मैंने गोवा में अपने लंच की फोटो हटा ली है क्योंकि यह ठीक नहीं था। मैं एक बार फिर बीफ के मामले में बीजेपी के घोर पाखंड को उजागर करना चाहता हूं। इंसान को अपनी पसंद के मुताबिक, खाने, पहनने और प्यार करने का हक होना चाहिए।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें