फोटो गैलरी

Hindi News वायरल न्यूज़फ्लाइट में बैठा था कुत्ता, घंटों भौंकता रहा और छोड़ी गैस; परेशान कपल वापस मांग रहा किराया

फ्लाइट में बैठा था कुत्ता, घंटों भौंकता रहा और छोड़ी गैस; परेशान कपल वापस मांग रहा किराया

महिला ने कहा, 'ऐसा लगा जैसे कि मेरे पति का फोन बज रहा है, मगर नीचे देखा तो कुत्ता जोर-जोर से सांस ले रहा था। मैंने यह तभी कहा दिया कि मैं पूरी यात्रा के दौरान इसे अपने बगल में नहीं बैठा सकती हूं।'

फ्लाइट में बैठा था कुत्ता, घंटों भौंकता रहा और छोड़ी गैस; परेशान कपल वापस मांग रहा किराया
Niteesh Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 10 Sep 2023 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

सिंगापुर एयरलाइंस से यात्रा करने के बाद न्यूजीलैंड का कपल अपना किराया वापस मांग रहा है। इस जोड़े की ओर से इसे लेकर जो वजह बताई गई है उसे सुनकर लोग हैरान हैं। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यूजर्स भी इसे लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं। कपल का कहना है कि उन्हें अपनी पूरी यात्रा एक ऐसे कुत्ते के पास बैठकर करनी पड़ी जो लगातार भौंकता और रोता रहा। इनका कहना है कि वे इससे 13 घंटे तक परेशान रहे।  

न्यूजीलैंड के स्टफ मीडिया के अनुसार, यह कपल वेलिंगटन का रहने वाला है जिनकी पहचान गिल और वॉरेन प्रेस के तौर पर हुई है। ये दोनों जून में यूरोप से न्यूजीलैंड वापस आ रहे थे। वे पेरिस से सिंगापुर की 13 घंटे की उड़ान में सवार हुए थे, जब उन्हें इस अनुभव से गुजरना पड़ा। दंपति ने कहा, 'हमें यह देखकर हैरानी हुई कि हमारे पास वाले यात्री के साथ एक कुत्ता भी था, जो कि बगल में ही बैठा था। वह लगातार शोर करता रहा और भारी खर्राटे की आवाज निकालता रहा।'

'जोर-जोर से सांस लेता रहा डॉग' 
महिला ने कहा, 'मुझे ऐसा लगा जैसे कि मेरे पति का फोन बज रहा है, मगर नीचे देखा तो पाया कि कुत्ता जोर-जोर से सांस ले रहा था। मैंने यह तभी कह दिया कि मैं पूरी यात्रा के दौरान इसे अपने बगल में नहीं बैठा सकती हूं।' रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्थिति में कपल ने कहा कि वे अपनी सीट बदलना चाहते हैं। इस पर केबिन क्रू ने उन्हें बताया कि इकोनॉमी क्लास सेक्शन में पीछे की एक ही सीट खाली है। ऐसे में न चाहते हुए भी उन्हें अपनी सीटों पर ही बने रहना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि आधी उड़ान के बाद कुत्ते के बर्ताव को झेलना मुश्किल हो गया।

'गैस भी छोड़ रहा था कुत्ता'
कपल ने बताया कि नाक-भौं सिकोड़ने के साथ ही कुत्ता गैस भी छोड़ रहा था। इससे वे बहुत ज्यादा परेशान हो गए। महिला के अनुसार, कुत्ता उनके पति के पैरों के नीचे अपना सिर रखकर सोने की कोशिश कर रहा था। डॉग के मुंह से लार टपक रही थो जो उनके पैर पर लग गई। इसकी शिकायत उस व्यक्ति से भी की गई जो इस कुत्ते को अपने साथ लेकर आया था। मगर, इस स्थिति में वह भी कुछ कर पाने में समर्थ नहीं था। दंपति ने कहा कि यह हमारी हवाई यात्रा का सबसे खराब अनुभव रहा है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें