Hindi Newsवायरल न्यूज़ man went to police station in buying fake weed case with green vegetables htgp

हरी सब्जी लेकर पुलिस के पास पहुंचा शख्स, बोला- मुझे गांजे के नाम पर ठगा गया

वह एक डीलर से गांजा खरीदने गया था। इसके बदले में उसने डीलर को पैसे भी दिए लेकिन उसे गांजा नहीं दिया गया बल्कि कागज में लपेटकर हरी सब्जी पकड़ा दी। जब शख्स ने उस कागज को खोला तो उसे गुस्सा आया।

Gaurav लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 April 2022 12:29 PM
share Share

इंडोनेशिया से एक बड़ा ही मजेदार मामला सामने आया है जहां एक शख्स अपनी अजीबोगरीब शिकायत लेकर पुलिस थाने में पहुंचा है। उसने पुलिस को बताया कि उसने एक डीलर से गांजा खरीदा। इसके लिए वह पैसे लेकर पहुंचा और उसने कुछ पैसे डीलर को दिए। लेकिन जब उसने गांजे को देखा तो वह गांजा नहीं बल्कि हरी सब्जी निकली।

दरअसल, यह घटना इंडोनेशिया के किसी शहर की है। यह मजेदार मामला दुनियाभर में वायरल हो रहा है। डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह शख्स थाने में पहुंचा और वहां पूरी कहानी बताई। जब यह शख्स थाने में पुलिसवालों को कहानी बता रहा था तो इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसकी पूरी कहानी सुनकर पुलिसवालों को हंसी भी आ रही है।

उसने बताया कि वह एक डीलर से गांजा खरीदने गया था। इसके बदले में उसने डीलर को पैसे भी दिए लेकिन उसे गांजा नहीं दिया गया बल्कि कागज में लपेटकर हरी सब्जी पकड़ा दी। जब शख्स ने उस कागज को खोला तो उसे गुस्सा आया और वह फिर सीधे पुलिस स्टेशन चला गया। इसके बाद उसने अपनी पूरी कहानी बताई।

अब पुलिस कंफ्यूज है कि इस मामले में क्या किया जाए। हालांकि शख्स के बार-बार कहने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने ना ही इस शख्स को गिरफ्तार किया है और ना ही अभी डीलर को लेकर कोई अपडेट सामने आया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उधर इस शख्स का वायरल वीडियो भी सामने आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें