ताजमहल की सैर करते हुए बुजुर्ग को पड़ा दिल का दौरा, CPR देकर बेटे ने बचाई जान; वीडियो वायरल
आजकल लोगों को दिल का दौरा पड़ने की शिकायतें आम होने लगी हैं। कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ जो ताजमहल में घूमने गया था। अपने परिवार के साथ ताज की सैर करने पहुंचे शख्स को अचानक दिल का दौरा पड़ गया।

आजकल लोगों को दिल का दौरा पड़ने की शिकायतें आम होने लगी हैं। कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ जो ताजमहल में घूमने गया था। अपने परिवार के साथ ताज की सैर करने पहुंचे शख्स को अचानक दिल का दौरा पड़ा। इस दौरान उसके साथ मौजूद बेटे ने तत्काल सीपीआर देकर जान बचा ली। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक अपने पिता को सीपीआर देने वाला शख्स नेवी में अफसर है।
ताज की सैर करने पहुंचे थे
बताया जाता है कि यह वाकया बुधवार का है। नेवी अफसर अपने परिवार के साथ ताजमहल देखने के लिए पहुंचे थे। अफसर का परिवार ताज के सेंट्रल टैंक के पास थे, तभी उनके पिता अचानक बेहोश हो गए। इससे पहले उन्होंने सीने में जकड़न और सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत की थी। इसे देखते ही नेवी अफसर को संदेह हुआ कि उनके पिता को दिल का दौरा पड़ा है। इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में अपने पिता को सीपीआर देना शुरू कर दिया।
ले जाया गया मिलिट्री हॉस्पिटल
कुछ वक्त के बाद उस शख्स को होश आ गया। इसके बाद उन्हें सीआईएसएफ जवानों द्वारा आगरा के मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा था वह दिल्ली के रहने वाले हैं। 70 वर्षीय यह बुजुर्ग का नाम रामा राजू है और वो ताजमहल परिसर में करीब 12.30 बजे बेहोश हुए थे। होश में आने के बाद सीआईएसएफ जवान, रैपिड रिस्पांस टीम और एएसआई के लोग राजू को व्हीलचेयर पर लेकर ताजमहल गेट पहुंचे, जहां से एंबुलेंस द्वारा उन्हें आर्मी हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
