फोटो गैलरी

Hindi News वायरल न्यूज़तीन बिल्लियों के साथ कॉफी डेट पर निकला शख्स, देखिए खूबसूरत वीडियो

तीन बिल्लियों के साथ कॉफी डेट पर निकला शख्स, देखिए खूबसूरत वीडियो

Cat Coffee Date Viral Video: एक यूजर ने कॉमेंट किया कि मेरे लिए भी एक जगह बचाकर रखें। वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा, ''मेरी बिल्ली होती तो एक जगह बैठने के बजाय वह पूरा शहर घूमने निकल जाती।''

तीन बिल्लियों के साथ कॉफी डेट पर निकला शख्स, देखिए खूबसूरत वीडियो
Madan Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,न्यूयॉर्कThu, 26 Jan 2023 04:09 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अगर आपने भी अपने घर में कोई पालतू जानवर पाला हुआ है तो आप उसे जरूर बहुत प्यार करते होंगे। लोग अपने पालतू जानवरों को घर के सदस्य की तरह ही देखते हैं। चाहे वह गर्मी का मौसम हो, या सर्दी का उनका पूरा ख्याल रखते हैं। उन्हें बाहर टहलाने भी ले जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी उन्हें डेट पर ले जाने की सोची है? दरअसल, अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रहने वाला एक शख्स अपनी तीन बिल्लियों को कॉफी डेट पर ले गया। इन बिल्लियों के नाम स्पंज केक, मोचा और डोनट हैं। कैट डेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

लगभग पांच लाख यूजर्स ने किया लाइक
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लगभग पांच लाख लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो में एक ओपन रेस्त्रां में शख्स अपनी तीन बिल्लियों के साथ नजर आ रहा है। तीनों ने कपड़े पहने हुए हैं और वह खा-पी भी रही हैं। इस क्यूट वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है, ''क्या आप न्यूयॉर्क में कॉफी डेट ज्वाइन करना चाहते हैं? हैप्पी कैटर्डे।'' वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। 14 जनवरी को इस वीडियो को यूजर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था।

वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे यूजर्स
एक यूजर ने कॉमेंट किया कि मेरे लिए भी एक जगह बचाकर रखें। वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा, ''मेरी बिल्ली होती तो एक जगह बैठने के बजाय वह पूरा शहर घूमने निकल जाती और हो सकता है कि पांच मिनट में उसकी किसी बस से टक्कर हो जाती।''यूजर्स ने बिल्लियों पर खूब प्यार बरसाया है। एक यूजर ने कहा, ''Awwww, क्या जब आप इन बिल्लियों को स्ट्रॉलर में रखते हैं, तो यह भागती नहीं हैं?'' एक और यूजर ने कहा कि हमने आपको सिर्फ दस मिनट से मिस कर दिया। मेरा बेटा काफी हंस रहा है। मैं इन बिल्लियों को देखना चाहती हूं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें