फोटो गैलरी

Hindi News वायरल न्यूज़भारत-कनाडा के बीच टेंशन ने सोशल मीडिया पर मचाई गदर, लोगों ने फिल्मी स्टाइल में ट्रूडो को 'धोया'

भारत-कनाडा के बीच टेंशन ने सोशल मीडिया पर मचाई गदर, लोगों ने फिल्मी स्टाइल में ट्रूडो को 'धोया'

खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दी है। इंटरनेट यूजर्स ने दोनों देशों के बीच इस लड़ाई को हास्यास्पद मोड़ दे दिया है।

भारत-कनाडा के बीच टेंशन ने सोशल मीडिया पर मचाई गदर, लोगों ने फिल्मी स्टाइल में ट्रूडो को 'धोया'
Gaurav Kalaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

India Canada tension Social Media Memes- खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दी है। इंटरनेट यूजर्स ने दोनों देशों के बीच इस लड़ाई को हास्यास्पद मोड़ दे दिया है। लोग भारत-कनाडा के बीच टेंशन पर ऐसे-ऐसे मीम्स शेयर कर रहे हैं कि देखने वाला पेट पकड़ ले। कोई इसे 2021 में वायरल हुए 'बागपत फाइट' से जोड़ रहा है तो किसी ने भारत-कनाडा के बीच लड़ाई की तुलना फिल्म 'गोलमाल' के एक सीन से कर दी। तमाम मीम्स में लोग कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की जबरदस्त आलोचना कर रहे हैं।

कनाडा में पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा जून में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाए जाने के बाद विवाद बढ़ गया था। भारत ने आरोपों को "बेतुका" और "प्रेरित" कहकर खारिज कर दिया और ओटावा में एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित करने के बदले में एक कनाडाई राजनयिक को बाहर कर दिया। दोनों देशों के बीच इस लड़ाई ने और खतरनाक रूप तब ले लिया है जब भारत ने कनाडाई नागरिकों की एंट्री पर बैन लगा दिया। साथ ही वीजा पर भी रोक लगा दी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि कनाडा आतंकियों की पनाहगार बन रहा है। उसे इस पर ऐक्शन लेने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- जस्टिन ट्रूडो को 2018 में ही सौंपी थी लिस्ट, जिसमें था हरदीप सिंह निज्जर का नाम; फिर क्यों कनाडा परेशान

दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव से पिछले कुछ दिनों से माहौल जबरदस्त बिगड़ा हुआ है। हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस लड़ाई को हास्यास्पद मोड़ दे दिया है। भारत और कनाडा के बीच टेंशन इंटरनेट पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ यूजर्स ने इस मुद्दे पर मजेदार वीडियो साझा किए हैं। 

एक वीडियो उत्तर प्रदेश के बागपत में चाट विक्रेताओं के बीच लड़ाई की एक क्लिप है। इसे "अगले G20 शिखर सम्मेलन में भारत और कनाडा के राजनयिक" शीर्षक के साथ साझा किया गया है। बागपत का यह वीडियो 2021 में वायरल हो गया था।

यहां कुछ अन्य मीम्स भी हैं जो सोशल मीडिया पर लोकप्रिय बने हुए हैं। एक नजर देखिए-

एक सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म गोलमाल के एक सीन से जस्टिन ट्रूडो की जबरदस्त आलोचना की है।

गौरतलब है कि भारत ने कनाडा में रहने वाले अपने सभी नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। उत्तर अमेरिकी देश कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों को देखते हुए वहां यात्रा करने का विचार रखने वालों को "अत्यधिक सावधानी" बरतने की चेतावनी दी है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े