Hindi Newsवायरल न्यूज़ girl-walks-in-towel-on-mumbai-streets-suddenly-flips-and threw cloths people react video viral on social media

मुंबई की सड़कों पर तौलिए में लिपटी लड़की ने अचानक उतारा टॉवल, राहगीरों में हड़कंप; वीडियो

एक सोशल मीडिया सेलीब्रेटी तौलिए में लिपटी हुई सड़क पर घूमते हुए वीडियो शूट कर रही थी। अचानक भीड़ के सामने उसने अपना तौलिया उतार फेंका। राहगीरों में हड़कंप मच गया। वीडियो देखें।

मुंबई की सड़कों पर तौलिए में लिपटी लड़की ने अचानक उतारा टॉवल, राहगीरों में हड़कंप; वीडियो
Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Aug 2024 01:51 PM
हमें फॉलो करें

सोशल मीडिया के इस दौर में लोग फेमस होने के लिए कुछ भी करने से नहीं हिचकिचाते। उन्हें इसकी रत्ती भर भी परवाह नहीं कि उनके इस कदम का समाज पर कैसा प्रभाव पड़ेगा, उन्हें फॉलो करने वाले युवाओं के दिमाग पर क्य़ा असर पड़ेगा? मुंबई की सड़कों पर ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला। एक सोशल मीडिया सेलीब्रेटी तौलिए में लिपटी हुई सड़क पर घूमते हुए वीडियो शूट कर रही थी। अचानक भीड़ के सामने उसने अपना तौलिया उतार फेंका। कुछ पल के लिए मौके पर मौजूद राहगीरों में हड़कंप मच गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

वीडियो में दिख रही यह महिला कोई और नहीं Myntra Fashion Superstar की विजेता और Instagram पर 37000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स वाली मशहूर हस्ती तनुमिता घोष हैं। उन्होंने हाल ही में मुंबई की व्यस्त सड़कों पर एक साहसिक प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वायरल हो रहे वीडियो में तनुमिता बहुत ही कूल दिखने का नाटक करते हुए तौलिया लपेटे हुए मुंबई की सड़कों पर चलती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो बाथरूम से नहाकर सीधे सड़क पर आ गई हैं। 

फुटेज में तनुमिता को मुंबई की सड़कों पर तौलिया लपेटे हुए कभी बैठते तो कभी चलते हुए देखा जा सकता है। वी़डियो के बैकग्राउंड में 'तौबा-तौबा' गाना बज रहा है। अपने कैप्शन में, वह मजाकिया अंदाज में लिखती हैं कि मुंबई में लोग उनके इस रूप को देखने के बाद 'तौबा-तौबा' कह सकते हैं। वीडियो में वो कभी बेंच पर बैठी हैं, कभी भीड़ के बीच सड़क में चल रही हैं।

वीडियो में आगे आप तब हैरान हो जाओगे जब वो अचानक से तौलिए को उतार फेंकती है। हालांकि उन्होंने तौलिए के अंदर पीले रंग की ड्रेस पहन रखी थी और आगे तनुषा के एक पोज के साथ वीडियो समाप्त हो जाता है। इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने के महज कुछ ही घंटों में यह वायरल हो गया। इसे 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और गिनती जारी है। इस वीडियो पर कई कमेंट भी आए हैं। अधिकतर ने उनके इस काम और इरादों पर सवाल उठाए हैं।

एक महिला यूजर सिमरन ने इस स्टंट पर सवाल उठाए और कहा कि लोकप्रियता हासिल करने के लिए लोग आजकल कैसी-कैसी हरकतें करने पर उतर आए हैं। एक यूजर ने तनुमिता की तुलना ऐसी हरकतों के लिए जानी जाने वाली दूसरे सेलिब्रिटी से की। हालांकि तनुमिता ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो 2019 के एक शो का है, जिसमें उन्हें एक खास टास्क दिया गया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए और यह एक मनोरंजन से ज्यादा कुछ नहीं है।
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें