Hindi Newsवायरल न्यूज़ Father refused to let the student take science in 11th class angry student committed suicide by hanging himself

पिता ने 11वीं में साइंस लेने से किया मना, नाराज छात्र ने फांसी लगाकर दे दी अपनी जान

दिल्ली में एक पिता ने अपने बेटे को साइंस लेने से मना किया तो नाराज बेटे ने पिता से नाराज होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने पढ़ाई से संबंधित परेशानी को लेकर फांसी लगाई है।

पिता ने 11वीं में साइंस लेने से किया मना, नाराज छात्र ने फांसी लगाकर दे दी अपनी जान
Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 July 2024 07:19 AM
हमें फॉलो करें

दिल्ली में एक 16 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अनुसार छात्र ने पढ़ाई से संबंधित कुछ कारणों की वजह से ऐसा कदम उठाया है। पुलिस को शुक्रवार को स्कूल की डॉरमैट्री में बॉडी मिली थी। शुरूआती जांच के आधार पर छात्र की पहचान कुणाल राय दिल्ली के नागलोई इलाके के रहने वाले के रूप में हुई थी। वह अपने दोस्तों के दूसरे स्कूल में जाने को लेकर परेशान था। उसके दोस्त कक्षा 10 के बाद 11 में साइंस की पढ़ाई करने के लिए दूसरे स्कूल में चले गए थे, जिससे वह अकेला महसूस कर रहा था।

पुलिस के अनुसार, कुणाल अपने दोस्तों के साथ साइंस लेकर पढ़ाई करना चाहता था। लेकिन उसके स्कूल में साइंस स्ट्रीम थी नहीं,उसने अपने पिता से उसे नए स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए कहा, जिस पर उसके पिता ने उसे  आर्ट से ही पढ़ाई करने के लिए कहा और दूसरे स्कूल में भर्ती करवाने से मना कर दिया। जिस पर कुणाल पढ़ने के लिए मान तो गया लेकिन उसका मन नहीं माना। 

अपने दोस्तों के साथ न पढ़ पाने और साइंस न ले पाने के गम के कारण छात्र ने 25 जुलाई को करीब सुबह 6 बजे लोहे की सीलिंग से कपड़ा बांध कर फांसी लगा ली। कुणाल ने यह कपड़ा अपनी चद्दर से फाड़ कर निकाला था।

पोस्टमार्टम के बाद, पुलिस ने मृत शरीर परिवार के सुपुर्द कर दिया। किसी भी तरह की कोई छेड़खानी जांच में सामने नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें