फोटो गैलरी

Hindi News वायरल न्यूज़'सरकार का आदेश है- बच्चों को आयरन मैन देखने दो, नहीं तो...', बेटे का मेल देख यूजर्स के उड़े होश

'सरकार का आदेश है- बच्चों को आयरन मैन देखने दो, नहीं तो...', बेटे का मेल देख यूजर्स के उड़े होश

जॉएल बेरी ने इस फर्जी धमकी को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर किया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'एक ऐसा मेलमैन है जो मेरे 8 साल के बच्चे से काफी मिलता-जुलता है। उसने इसे मेरे मेलबॉक्स में भेजा है।'

'सरकार का आदेश है- बच्चों को आयरन मैन देखने दो, नहीं तो...', बेटे का मेल देख यूजर्स के उड़े होश
Niteesh Kumarलाइव हिन्दुस्तान,वाशिंगटनTue, 26 Sep 2023 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

बच्चे अपना शौक पूरा करने के लिए किस हद तक चले जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता। बच्चों की यह हरकत कई बार बड़ी मजेदार तो कभी-कभार खतरनाक भी हो जाती है। कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। 8 साल के एक बच्चे ने ऐसा पत्र लिख दिया कि उसे पढ़कर हंसी नहीं रुकती। साथ ही हैरानी भी होती है कि इतनी कम उम्र में इस लड़के को यह आइडिया कहां से मिला। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के ढेर सारे रिएक्शन सामने आए हैं।  

जॉएल बेरी एक जाने-माने लेखक हैं। वह द बेबीलोन बी नाम की व्यंग्यात्मक वेबसाइट के मैनेजिंग एडिटर हैं। उन्होंने हाथ से लिखा एक नोट शेयर किया है। इस मैसेज में जो कुछ लिखा है उसे देखकर ही समझ आता है कि यह किसी बच्चे की हैंडराइटिंग है। इसमें स्पेलिंग की गलतियां भी नजर आ रही हैं। इसे पढ़कर ऐसा लगता है कि यह लेखक के ही 8 साल से बेटे ने लिखा होगा। इसमें लिखा गया, 'जॉएल बेरी तुरंत अपना मेल ओपन करो। डियर जॉएल बेरी, आपको अपने बच्चों को आज रात आयरन मैन जरूर देखने देना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो आपको जान से मार दिया जाएगा। सरकार की ओर से।'

लेटर पढ़ने के बाद लोगों के मजेदार कमेंट्स
बेरी ने इस फर्जी धमकी को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर दिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'एक ऐसा मेलमैन है जो मेरे 8 साल के बच्चे से काफी मिलता-जुलता है। उसने इसे आज मेरे मेलबॉक्स में भेजा है। इसे लेकर मैं उलझन में हूं कि मैं उन्हें इसे देखने की इजाजत दूं या फिर इस फर्जी सरकारी आदेश का पालन न किया जाए।' लेखक की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसे अब तक 80 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। साथ ही इस पर बहुत से लोगों ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'इस मेल को तो आपको अपने घर में फ्रेम बनाकर रखना चाहिए। इस तरह का प्यारा सा मजाक बड़ा कम देखने को मिलता है।' दूसरे शख्स ने लिखा कि यह बहुत मजेदार और क्यूट है। यह तो मुझे एक दिन पिता बनने के लिए प्रेरित भी करता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें