Hindi Newsवायरल न्यूज़ drunk man doing strange things after seeing the snake video viral trending news in hindi

नशे में धुत था शख्स, जहरीले सांप को देख करने लगा अजीब हरकतें; फिर जो हुआ... VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नशे में धुत्त शख्स को जहरीले सांप के साथ झेड़खानी करते हुए देखा जा सकता है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 July 2024 02:47 PM
हमें फॉलो करें

आंध्र प्रदेश के श्री सत्यसाईं जिले में एक विचित्र और खतरनाक घटना ने सबको चौंका दिया है। मधुबाबू नागराजू नामक युवक ने शराब के नशे में न केवल अपनी जान को जोखिम में डाला बल्कि एक जहरीले सांप के साथ खतरनाक खेल भी खेला। यह घटना उस समय घटित हुई जब नागराजू सड़क पर नशे की हालत में घूम रहा था और उसने एक सांप को सड़क पार करते हुए देखा। इसके बाद उसने नशे की हालत में सांप का पीछा कर उसे सड़क पर खींच लिया और वहां पर उसे परेशान करने लगा।

नागराजू ने सांप को सड़क पर लिटाया और फिर उसे हाथ और पैरों से परेशान करने लगा। उसकी इस अजीब हरकत को देख राहगीर ठिठक गए और वीडियो बनाने लगे। इस बीच, नागराजू करीब एक घंटे तक सांप के साथ खेलता रहा और उसे परेशान करता रहा। उस दौरान सांप ने भी नागराजू को काट लिया। बावजूद इसके नागराजू शांत रहा और सांप के साथ खेलता रहा।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और नागराजू को अस्पताल ले गई। वहां, उसका उपचार किया गया और सांप को जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। इस दौरान रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें