VIDEO: डोसा बनाने के लिए दुकानदार ने झाडू़ से साफ किया तवा, लोगों के आने लगे ऐसे रिएक्शन
वीडियो में डोसा खाने के लिए लोगों की लंबी लाइन भी देखी जा रही है। अब तक इसे डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि इसे एक लाख 19 हजार लोगों ने लाइक किया है।

Viral Video: साउथ इंडियन डिश डोसा आखिर किसे नहीं पसंद होगा। लोग डोसा, सांभर और नारियल की चटनी को काफी पसंद करते हैं। साउथ इंडियन डिश होने के बाद भी डोसा पूरे देशभर में फेमस है। हर कुछ दूर पर आपको इसकी दुकान मिल जाएगी। अब एक ऐसी ही दुकान पर डोसे का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो बेंगलुरु के एक कैफे का है, जहां पर दुकानदार डोसा बनाने वाले तवे को झाडू़ से साफ करता दिख रहा है।
फेसबुक पर डाले गए इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले तवे को पाइप के जरिए से पानी से साफ किया गया और फिर उसे सींक वाले झाडू़ से भी साफ किया। इसके बाद उसपर डोसा बनाया गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर तवे को साफ करने के लिए झाडू़ का इस्तेमाल क्यों किया गया? हालांकि, वीडियो में तवे का साइज काफी बड़ा है और यही वजह रही होगी कि उसे अच्छे तरीके से साफ करने के लिए झाडू़ का इस्तेमाल किया गया हो।
वीडियो में डोसा खाने के लिए लोगों की लंबी लाइन भी देखी जा रही है। अब तक इसे डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि इसे एक लाख 19 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, नौ हजार से ज्यादा कमेंट्स इस वीडियो पर हो चुके हैं। यह वीडियो फेसबुक पर बेंगलुरु में हाईटेक डोसे के लिए भीड़ के कैप्शन से पोस्ट किया गया है।
एक यूजर ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि कृपया झाड़ू का उपयोग न करें। हम जानते हैं कि आप सुधार कर रहे हैं, लेकिन आप कस्टम-निर्मित ब्रश का विकल्प चुन सकते हैं। खाना पकाने के लिए झाड़ू, टूथब्रश, टॉयलेट ब्रश और वाइपर को देखना अच्छा नहीं लगता है। विशिष्ट उद्देश्यों के लिए विशिष्ट उपकरण बनाए गए हैं। एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में अनुमान लगाया, "यह सबसे हाईटेक है, मुझे उम्मीद है कि रेस्तरां बंद होने के बाद फर्श को साफ करने के लिए झाडू़ का उपयोग नहीं किया जाएगा।'' वहीं, तीसरे यूजर का कहना था कि मैं इस प्रकार का डोसा कभी नहीं खाऊंगा, क्योंकि झाडू़ से तवे को साफ कर रहा है। इसके अलावा, इतने सारे तेल और मसाले फैलाने से मुझे बहुत चिढ़ हुई।
