Video: जब कुत्ते ने हीरो के अंदाज में पहना चश्मा, देखकर आप भी हो जाएंगे क्यूटनेस के फैन
इंसान ही नहीं, जानवरों में भी फुल स्टाइल होता है। कई बार स्टाइल दिखाते हुए वीडियो वायरल हो जाती हैं जिन्हें देख आप भी फैन हो जाते हैं। ऐसी ही चश्मा पहनते हुए डॉगी की वीडियो वायरल हो रही है।

इस खबर को सुनें
स्टाइल में कुछ हरकत करना सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी जानते हैं। जी, हां सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी वीडियो भी वायरल भी हो जाती हैं, जिनमें जानवर स्टाइल मारते हुए नजर आ जाते हैं। खासतौर पर कुत्ते, बिल्ली और बंदरों को ऐसा करते हुए देखा जाता है। इनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आती हैं। ऐसे में एक डॉगी की वीडियो अब वायरल हो रही है। वीडियो में डॉगी स्टाइल के साथ चश्मा पहनता हुआ नजर आ रहा है। चश्मा पहनने के बाद डॉग काफी क्यूट भी लग रहा है।
वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ब्राउन कलर डॉग चश्मा लगाता हुआ नजर आ रहा है। खास बात है कि कोई आम तरीके से किसी की मदद से डॉगी वो चश्मा नहीं पहन रहा है। बल्कि अपने हाथों की मदद से चश्मा लगाता हुआ नजर आ रहा है।अब ये देखना ही काफी मजेदार है कि डॉगी अपने आप चश्मा कैसे पहन ले रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को imwhiskey_2020 पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है। इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि वीडियो को अभी तक करीब तीन लाख लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं। लाखों की तादाद में लोगों ने वीडियो को देखा है। काफी लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दिए हैं। अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।