हिरण ने एक छलांग में पार कर दी 30 फुट चौड़ी सड़क, इतना ऊपर उछला कि देखते रह गए लोग
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक हिरण का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वीडियो यहां के पेंच नेशनल पार्क का है। वीडियो में एक हिरण लंबी छलांग लगाता नजर आता है। वह एक बार में ही सड़क के इस...

इस खबर को सुनें
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक हिरण का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वीडियो यहां के पेंच नेशनल पार्क का है। वीडियो में एक हिरण लंबी छलांग लगाता नजर आता है। वह एक बार में ही सड़क के इस पार से उस पार पहुंच जाता है। किसी टूरिस्ट ने हिरण की इस छलांग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।
Sharing this awesome forward …..Well shot clip of Cheetal,Spotted Deer …Wow !! What a Fabulous and Elegant jump … pic.twitter.com/7Y1ZjWKptL
— Lt Gen Gyan Bhushan (@bhushan_gyan) January 16, 2022
गजब की छलांग
जानकारी के मुताबिक कुछ टूरिस्ट छिंदवाड़ा के पेंच नेशनल पार्क में घूमने निकले थे। उसी दौरान हिरणों का झुंड उनके सामने कुलांचे भरता हुआ आ गया। दैनिक भाष्कर के मुताबिक अचानक लोगों को देखकर बाकी हिरण इधर-उधर भाग निकले। लेकिन इनमें एक हिरण ने बहुत ऊंची छलांग लगा दी और किसी टूरिस्ट ने उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।
10 फीट ऊंची उछाल
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हिरण सड़क के इस पार से छलांग लगाता है। इसके बाद काफी लंबी दूरी तय करता हुआ सड़क के उस पार निकल जाता है। दावा किया जा रहा है कि इस छलांग में हिरण ने 10 फीट की ऊंचाई से 30 फीट की दूरी तय की। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग अलग-अलग टैगलाइन और कैप्शन के साथ इसे शेयर कर रहे हैं। बता दें कि पेंच नेशनल पार्क टूरिस्टों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ है।