Hindi Newsवायरल न्यूज़ Couple wrote something like this on wedding card relatives grabbed their heads Unique list prepared for guests

कपल ने शादी के कार्ड पर लिखवाईं पर्सनल बातें , रिश्तेदारों ने पकड़ लिया सिर; मेहमानों के लिए की अनोखी लिस्ट तैयार

जल्दी ही शादी करने वाले एक कपल ने अपनी शादी के कार्ड पर सभी आने वाले मेहमानों से शादी में काम करने की शर्त पर बुलावा भेजा दिया है। कुछ मेहमानों को शादी में न बुलाने के लिए अजीब सा बहाना दिया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, कैलिफोर्नियाFri, 2 Aug 2024 07:25 PM
हमें फॉलो करें

जल्दी ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे एक युगल ने अपनी शादी में अजीब से कार्ड बनवाए हैं। जिन मेहमानों को वह आमंत्रित नहीं कर रहे हैं उनको वह आप शादी में आमंत्रित नहीं हैं वाले कार्ड भेज रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर परिवार के एक सदस्य ने कहा है कि इस बात से हैरान हूं। यह सदस्य वह थे जिन्होंने उस युगल की बनाई गई मेहमानों की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। 

रेडिट के लोकप्रिय मंच वेडिंग शेमिंग में एक कजिन भाई ने इस हैरान कर देने वाले समाचार पर अपनी बात रखते हुए कहा कि जहां पर हमारे परिवार के सभी लोग रहते हैं वहां से पांच घंटे की दूरी पर वह लोग शादी कर रहे हैं। वह एक छोटे से बगीचे को शादी की जगह में बदल रहे हैं और फिर वहां से अपने नए जीवन की शुरूआत करेंगे। उन्होंने मेहमानों की एक खास लिस्ट बना रखी है और जो भी मेहमान इस लिस्ट में शामिल नहीं है उसके लिए वह एक कार्ड भेज रहे हैं जिसमें लिखा होता है कि हमारी आर्थिक तंगी के कारण हम अपनी शादी का आकार छोटा रख रहे हैं। आप हमारे महत्वपूर्ण परिवार में से एक हैं लेकिन हमें आर्थिक कारणों से मेहमानों की सूची में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

रेडिटर ने लिखा कि मुझे अभी पता चला है कि शादी के जोड़े उन लोगों को कार्ड भेज रहे हैं जिन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है। उन्होंने जो यह किया है यह रिश्तेदारों को नाराज नहीं करने के लिए था लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि इस तरह के कार्ड को शादी के पहले क्यों भेजा जाए, बाद में यह अधिक समझ में आएगा और उन्हें दिया जा सकता है।

रेडिटर ने आगे लिखा कि उन्होंने जितने लोगों को अपनी शादी में बुलाया है उनके लिए भी शादी में काम बांट रखे हैं । जैसे कि जब तक दुल्हन के साथ नहीं है आपको रिशेप्सन पर काम करना पड़ेगा। जब शादी हो जाएगी तो दूल्हा दु्ल्हन फोटोज खिंचवाने में व्यस्त होंगे इसी बीच जो लोग शादी में आए हैं वह पार्टी के लिए सिटिंग अरेंटमेंट का काम करेंगे। रेडिटर ने आगे कहा कि मतलब अपनी शादी में बुलाकर वह लोगों से उनकी मर्जी पूछना ही नहीं चाहते सब अपनी मर्जी से करना चाहते हैं।

एक रेडिटर ने इस पर लिखा कि वह दोनों 2 सालों से साथ हैं क्या उन्होंने अभी तक इतना पैसा नहीं जमा कर पाया होगा कि वह अपनी शादी में अरेंजमेंट करने वालों को रख सकें । उन्होंने पैसा जमा करने की जगह हमेशा घूमना चुना। एक और यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि यह शादी और भी छोटी होगी क्योंकि कोई भी ऐसी शादी में नहीं आना चाहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें